विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम–2026 के अंतर्गत NO Mapping मतदाताओं के नोटिस व सुनवाई हेतु प्रशिक्षण आयोजित
एटा।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम–2026 के अंतर्गत मतदाता सूची के आलेख प्रकाशन उपरांत NO Mapping वाले मतदाताओं को नोटिस जारी करने एवं उनकी सुनवाई (Hearing) हेतु User ID Creation के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में किया गया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में बताया गया कि आलेख्य प्रकाशित मतदाता सूची के परीक्षण के दौरान ऐसे 17,302 मतदाता चिन्हित किए गए हैं जिनके नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में उपलब्ध नहीं थे। उक्त मतदाताओं को नोटिस जारी कर नियमानुसार सुनवाई की प्रक्रिया संपादित की जाएगी।
प्रशिक्षण के दौरान User ID Creation, Hearing Module, नोटिस निर्गमन तथा अभिलेखीय प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर जनपद के समस्त विधानसभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) अपने-अपने क्षेत्रों से उपस्थित रहे।
निर्वाचन कार्य को सुचारू एवं प्रभावी रूप से संपादित करने हेतु 37 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की तैनाती भी निर्वाचन कार्यालय द्वारा की गई है।
बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय-सीमा में सभी कार्यवाही पूर्ण करते हुए मतदाता सूची की शुद्धता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम–2026 के अंतर्गत NO Mapping मतदाताओं के नोटिस व सुनवाई हेतु प्रशिक्षण आयोजित
अमित माथुर - उप संपादक कलप्रिट तहलका
Leave a Comment
Leave a Comment
