एटा: -“राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” के तहत चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के अन्तर्गत परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज के सामने आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर किया गया जागरूक, तथा दिलाई रोड सेफ्टी की शपथ
एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्वेताभ पाण्डेय व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध योगेन्द्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 07.01.2026 को “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” के अंतर्गत परिवहवन विभाग व जनपदीय यातायात पुलिस व महिला मोर्चा की संयोजक एवं सदस्यों द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज के सामने आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा रोड सेफ्टी की शपथ दिलाई। इस अवसर पर एआरटीओ सत्येन्द्र कुमार, प्रभारी यातायात अनिल कुमार, महिला मोर्चा की संयोजक श्रीमती अर्चना सक्सेना व उनके सहयोगी और अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
