मनोरंजन

Tunisha की मां ने शीजान के खिलाफ करवाया केस दर्ज, बोले- ‘हमें कानून पर पूरा भरोसा’

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने सीरियल अली बाबा- दास्तान-ए-काबुल (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) की शूटिंग सेट पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। तुनिषा ने अपने को-एक्टर और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान के मेकअप रूम में आत्महत्या की थी। मिल रही जानकारी के मुताबिक करीब 15 दिन पहले शीजान (Sheezan Khan) और तुनिषा का ब्रेकअप हो गया था, जिसके बाद एक्ट्रेस डिप्रेशन में चली गई थीं। वहीं इस मामले में पुलिस ने शीजान को गिरफ्तार कर चार दिन की रिमांड पर भेज दिया है। शीजान पर तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। 
अब तुनिषा शर्मा (Sheezan Khan) के सुसाइड केस में शीजान की बहनों का बयान आया है। शीजान की बहनें शफक नाज और फलक नाज ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “जो कोई भी इस मामले में बयान के लिए हमसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है, कृप्या इस स्थिति में हमें प्राइवेसी दें। यह देखकर दुख होता है कि मीडिया के सदस्य लगातार हमें फोन कर रहे हैं और यहां तक ​​कि हमारे अपार्टमेंट की बिल्डिंग के नीचे खड़ें हैं। हमें भारतीय कानून पर पूरा भरोसा है। हम इस बारे में सही समय आने पर बात करेंगे, लेकिन अभी के लिए, कृपया हमें उस निजता की अनुमति दें जिसका हमारा परिवार अभी हकदार है।” 
तुनिषा (Tunisha Sharma) की मां ने शीजान के खिलाफ करवाया केस दर्ज
बता दें कि इस तुनिषा के सुसाइड केस में एक्ट्रेस की मां ने जीशान के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। मुंबई पुलिस के एसीपी चंद्रकांत जाधव ने बयान देते हुए बताया कि तुनिषा की मां ने शीजान के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से उन्हें 4 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। सुत्रों के मुताबिक, शीजान ने पुलिस को बताया कि सुसाइड करने से कुछ दिनों पहले भी तुनिषा ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। 

Back to top button