एटा। थाना निधौली कला पुलिस द्वारा चोरी के माल को छुपाने की नीयत से लेजाते हुए चोरी के 55 कमर्शियल गैस सिलेंडर सहित दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। घटना में प्रयुक्त लोडर टेंपो(छोटा हाथी)बरामद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना निधौली कलाँ पुलिस द्वारा चोरी किए हुए माल को छुपाने की नियत से ले जाते हुए चोरी के 55 कमर्शियल गैस सिलेंडर, घटना में प्रयुक्त लोडर टेंपो(छोटा हाथी) सहित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नि०कलां पर पंजीकृत मु0अ0सं0 209/23 धारा 414 भादवि पंजीकृत कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता* —
1. नीरज उर्फ छोटे पुत्र श्रीपाल निवासी विजय नगर थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज। हाल पता धन सिंह वाली गली गौपुरी थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद।
2.अनिल कुमार पुत्र श्री राजवीर सिंह निवासी ग्राम झिनवार थाना निधौली कलां जनपद एटा।
बरामदगी –
1. 55 कमर्शियल गैस सिलेंडर
2. घटना में प्रयुक्त लोडर टेंपो(छोटा हाथी)
*गिरफ्तार करने वाली टीम* –
1.नि0अ0 अवधेश कुमार
2.उ0नि0 मनोज कुमार
3.है0का0 269 दिलीप कुमार
4.का0 741 मोहित लोहिया
5.का0 1171 अभिषेक कुमार