अपराधअलीगढ़आगराउत्तर प्रदेशएटाकासगंजगाजियाबादगोरखपुरप्रयागराजफिरोजाबादबरेलीबुलंदशहरमुरादाबादमेरठलखनऊहाथरस

थाना अमापुर पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद।

खबर जनपद कासगंज के थाना अमापुर की है जहां अमापुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 07.11.2023 समय करीब 23.30 को ग्राम गैंदूपुरा में दो पक्षों के मध्य पुरानी रंजिश/विवाद के कारण एक दूसरे के ऊपर चोट पहुँचाने के उद्देश्य से गाली गलौच व मारपीट कर एक दूसरे के ऊपर ईट पत्थर फैक रहे है। तथा जान से मारने की धमकी दे रहे थे। तभ थाना अमांपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर दोनों पक्षों के समझाने का काफी प्रयास किया नहीं माने तो थाना अमांपुर पुलिस द्वारा अन्य कोई चारा न देख मौके पर ही घटना स्थल से 02 व्यक्तियों को आज दिनांक 08.11.2023 को समय करीब 12.45 pm बजे गिरफ्तार किया गया । तथा अभियुक्त सतेन्द्र उर्फ सीटू से 01 अवैध तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया ।
अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अमांपुर पर धारा 147/148/149/323/504/506/336 भादवि 7 CLA Act व 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया । दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रामेश्वर सिंह
मंडल ब्यूरो चीफ
अलीगढ़
कलप्रिट तहलका समाचार

Rameshwar Singh

मंडल ब्यूरो चीफ,अलीगढ़
Back to top button