उत्तर प्रदेशनोएडा

Fraud : टूर पैकेज दिलाने के नाम पर ठगने वाले दो दबोचे

Fraud Noida:  नोएडा पुलिस की साइबर सेल और थाना सेक्टर-113 पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कॉरपोरेट कंपनियों को सस्ती दरों पर टूर पैकेज देने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अखिल शर्मा निवासी सुपरटेक केप टाउन सोसायटी और अमन संदल निवासी मयूर विहार दिल्ली ने एजीआईपी सेल्स नाम की कंपनी और BookStay.com नाम से वेबसाइट बनाई थी। दोनों विभिन्न टूर एजेंटों और कॉर्पोरेट टूर लेने वाले लोगों से संपर्क करते थे और उन्हें सस्ती दरों पर टूर पैकेज उपलब्ध कराने के बहाने अग्रिम में पैसे लेते थे। पैसे मिलने के बाद ग्राहकों को होटल और वहां के एजेंट का नाम दिया जाता था।
आरोपी संबंधित होटल में एडवांस में मिली रकम का कुछ देते थे और बुकिंग करा लेते थे. बाकी का भुगतान बाद में करने की बात कहते. जब ग्राहक होटल जाते थे तो आरोपी होटल प्रबंधन को कुछ घंटे में भुगतान करने का झांसा देकर चेक इन करा देते. चेक आउट के समय जब ग्राहक और होटल प्रबंधन भुगतान के लिए आरोपियों के पास फोन करते तो उनका फोन नंबर बंद मिलता था.

आयकर विभाग राशि को अपने कब्जे में लेगा

आयकर विभाग ने सेक्टर-19 में देर रात एक कार से बरामद 2 करोड़ रुपये कैश की जांच शुरू कर दी है। वारंट जारी होने के बाद विभाग इस राशि को अपने कब्जे में ले लेगा।
सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम कार चला रहे व्यक्ति से पूछताछ कर रही है, जो आगरा का रहने वाला है। उसके मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। आयकर सूत्रों के मुताबिक, पैसा पुलिस के कब्जे में है। वारंट जारी होने के बाद विभाग इसे कब्जे में लेकर जांच को आगे बढ़ाएगा।

Back to top button