महंगी कार से आई दो लड़कियां चुरा रही हैं गमले, सीसीटीवी वीडियो वायरल
पंजाब के मोहाली में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें महंगी कार से आई दो लड़कियां कोठियों में रखे गमले चुरा रही हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह मामला मोहाली के सेक्टर-78 में हुआ है, जहां दो लड़कियों का एक ग्रुप गमले चुराने के लिए कार का इस्तेमाल करता है। ये लड़कियां रात के वक्त कोठियों के बाहर सजावट के लिए रखे गमलों को उठाकर फरार हो जाती हैं।
चोरी की जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है वह कोठी नंबर-416 और 555 के हैं. यहां घर के बाहर लगे सीसीटीवी में जो रिकॉर्ड हुआ है उसमें दो लड़किया कार से आती है और फिर गेट के उपर रखे गमले चुरा कर ले जाती है. इन घरों के गेट पर सीसीटीवी था इसलिए चोरी की ये घटना रिकॉर्ड हो गई बांकी घरों में चोरी किसने की ये पता नहीं चल पाया है.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जांचने के बाद शुरू की है जांच, जिसमें इन दोनों लड़कियों को कार से गमले चुराते हुए देखा गया है। इसके बाद से मोहाली के लोग पुलिस से चोरों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।
यहां रहने वाले लोग अब खुद ही रात में जागकर अपने घरों की रखवाली करने का निर्णय ले रहे हैं, जबकि पुलिस ने चोरों को जल्दी से जल्दी पकड़ने का दावा किया है।