उत्तर प्रदेशएटा

राज्यस्तरीय कार्यशाला में जनपद-एटा के दो शिक्षक चयनित

एटा। दिनांक 26 एवं 27 अक्टूबर 2023 को बेसिक शिक्षा विभाग अलीगढ़ एवं मिशन शिक्षण संवाद के द्वारा प्रादेशिक शिक्षक समागम अलीगढ़ 2023 राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है जिसमें निपुण कार्य योजना व विभिन्न प्रतियोगिताओं (nmms, नवोदय) पर चर्चा की जाएगी सभी जनपद अपनी अपनी प्रस्तुति देंगे जनपद एटा से दो उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रस्तुतीकरण हेतु चयनित किया गया है। ओमबीर सिंह सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय(1-8) पिदौरा विकास क्षेत्र मारहरा, रामशंकर शाक्य सहायक अध्यापक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पंचमपुर, विकास क्षेत्र शीतलपुर, जनपद एटा दिनांक 26 एवं 27 अक्टूबर को श्री कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर अलीगढ़ में उपस्थित होकर मुख्य अतिथि आदरणीय बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह जी के समक्ष
अपना प्रस्तुतीकरण देंगे। चयनित दोनों प्रतिभागियों के विद्यालयों से इस वर्ष क्रमशः 4 और 3 छात्र राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल हुए हैं। इनके अतिरिक्त टीम पढ़ाई से प्रतियोगिता तक से कविता सिंह, निहारिका वर्मा , स०अ०, उच्च प्राथमिक विद्यालय भूपालपुर, निधौली कलां भी प्रतिभाग करेंगीं।
मिशन शिक्षण संवाद के जनपद संयोजक विकास मिश्र जी ने बताया की मिशन शिक्षण संवाद द्वारा प्रत्येक वर्ष राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जाती है जिसमें उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों को प्रस्तुतीकरण हेतु चयनित किया जाता है एवं उन्हें सम्मानित किया जाता है। विकास मिश्र जी ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यशाला में प्रतिभाग करने के दौरान शिक्षकों को अन्य जनपदों में चल रही योजनाओं/गतिविधियों/नवाचारों के विषय में भी पता चलता है एवं अन्य जनपद निपुण लक्ष्य प्राप्ति हेतु क्या- क्या कार्य कर रहे हैं इनसे भी उनका परिचय होता है, जिससे कि वह अपने जनपद में आकर उन्हें लागू कर सकते हैं और अपने विद्यालय को निपुण बना सकते हैं।
मिशन शिक्षण संवाद स्वप्रेरित, स्वयंसेवी शिक्षकों का एक *परिवार* है जो की सात राज्यों में कार्य कर रहा है। मिशन शिक्षण संवाद का उद्देश्य *शिक्षा का उत्थान, शिक्षक का सम्मान और मानवता का कल्याण* के साथ साथ सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर योजनाओं का क्रियान्वयन करना एवं गुणवत्तापरक शिक्षा हेतु शिक्षकों अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को जागरुक करते हुए प्रोत्साहित करना है।
मिशन शिक्षण संवाद के द्वारा *पढ़ाई से प्रतियोगिता तक* कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें विद्यार्थियों को नवोदय, विद्याज्ञान, सैनिक स्कूल, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा, श्रेष्ठा, PM यशस्वी योजना जैसी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी *ऑनलाइन लाइव क्लास, वर्कशीट, Vedio* द्वारा कराई जा रही है। स्वयंसेवी, स्वप्रेरित शिक्षकों की टीम द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पाठ्य सामग्री को तैयार कर विद्यार्थियों तक पहुंचा रहे हैं।
मिशन शिक्षण संवाद दैनिक श्यामपट्ट, दैनिक योग, नैतिक प्रभात, आज का विचार, TLM, काव्यांजलि, स्वरांजलि, गीतांजलि, बाल सृजन, शक्ति संवाद, अनमोल रत्न, महिला सशक्तिकरण, बाल संवाद, मासिक पत्रिका जैसे आदि अनेकों सृजनात्मक कार्य नियमित कर रहा है।

Amit Mathur

अमित माथुर - उप संपादक कलप्रिट तहलका
Back to top button