थाना अमांपुर पुलिस द्वारा वांछित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
खबर जनपद कासगंज के थाना अमापुर से है जहां आज थाना पुलिस द्वारा दिनांक 26.11.2023 को वादी डोरीलाल पुत्र भूदेव सिंह नि0 ग्राम भाऊपुरा थाना अमांपुर जनपद कासगंज द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री को पहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना अमांपुर पर मु0अ0सं0 305/23 धारा 363,366 भादवि0 बनाम शनि उर्फ भोला पुत्र स्व0 वेदप्रकाश पालीवाल उर्फ मुन्नालाल नि0 ग्राम नगला गढ़ी थाना अमांपुर जनपद कासगंज पंजीकृत कराया था ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में दिनांक 15.01.2024 को थाना अमांपुर पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित 02 अभियुक्तगण 1. श्रीकृष्ण उर्फ कन्हैया पुत्र स्व0 वेदप्रकाश पालीवाल उर्फ मुन्नालाल नि0गण ग्राम नगला गढ़ी थाना अमांपुर जनपद कासगंज 2. पवन पालीवाल पुत्र स्व0 वेदप्रकाश नि0 उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के द्वारा वादी की पुत्री को अपहरण किये जाने में सहयोग एवं अपहर्ता को छुपाये जाने में मदद करना पाये गये है । जिनके विरूद्ध अभियोग में धारा 368,504,506 भादवि की वृद्धि की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तगण को नियमानुसार न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
• श्रीकृष्णा उर्फ कन्हैया पुत्र स्व0 वेदप्रकाश पालीवाल उर्फ मुन्नालाल नि0गण ग्राम नगला गढ़ी थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।
• पवन पालीवाल पुत्र स्व0 वेदप्रकाश पालीवाल उर्फ मुन्नालाल नि0गण ग्राम नगला गढ़ी थाना अमांपुर जनपद कासंगज ।
बरामदगी
• 01 मोबाइल फोन मय 02 सिम
पुलिस टीम
• प्र0नि0 श्री यतीन्द्र प्रताप सिंह थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।
• है0का0 सोनवीर सिंह सोलंकी थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।
• है0का0 शैलेन्द्र कुमार थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।
• है0का0 अनिरूद्ध कुमार थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।
रामेश्वर सिंह मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़