अलीगढ़/एटा: पुलिस एवं अपराध शाखा के संयुक्त ऑपरेशन में हत्या के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अलीगढ़ पुलिस एवं अपराध शाखा की संयुक्त टीम ने हत्या के एक सनसनीखेज मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने जानकारी दी कि दिनांक 08 मई 2024 को ग्राम तखावन थाना सकरौली निवासी अंकित पुत्र रामनिवास के पिता की निर्मम हत्या कर दी गई थी। वादी अंकित द्वारा थाना सकरौली में दी गई तहरीर के अनुसार, उनके पिता के साथ पुरानी रंजिश को लेकर गाँव के ही कुछ लोगों ने हमला किया था। हमलावरों ने उन्हें कच्चे रास्ते में रोककर खेतों से निकलकर घेर लिया और गले में गमछे से फंदा डालकर उन्हें नीचे गिरा दिया। इसके बाद चेहरे पर ईंटों से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी गई। इस हमले में वादी किसी तरह जान बचाकर भाग निकला।
घटना के आधार पर थाना सकरौली में अभियोग संख्या 50/2024 धारा 147, 148, 302, 120बी भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा की जा रही निरंतर छानबीन व दबिशों के फलस्वरूप दिनांक 04 जून 2025 को समय करीब 12:10 बजे ग्राम तखावन से हत्या के मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्त —
1. फतेह सिंह पुत्र श्रीराम उर्फ डम्बर
2. महेश पुत्र लायक सिंह उर्फ लटूरी सिंह —
को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही थाना स्तर से की जा रही है, एवं अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय का माहौल देखा जा रहा है।
