बीजापुर. छत्तीसगढ़ के भारी बारिश प्रभावित बीजापुर जिले में रविवार को होमगार्ड के जवानों( Home Guard jawans help tribal woman deliver baby) की एक टीम ने उफनती नदी के किनारे एक आदिवासी महिला के बच्चे को जन्म देने में मदद की। एक सीनियर आफिसर ने बताया कि होमगार्ड के जवान जिले के बारिश प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य में शामिल थे, जब उन्हें एक महिला के बारे में जानकारी मिली। उसे सुबह प्रसव के लिए सब हेल्थ सेंटर शिफ्ट किया जाना था।
बारिश के चलते नदी पार नहीं कर पाई थी
बीजापुर में भारी बारिश के चलते नदी उफान पर थी। इस वजह से गर्भवती और उसके परिजन नदी पार नहीं कर पा रहे थे। वे रेस्क्यू टीम का इंतजार कर रहे थे। जब टीम वहां पहुंची, तो महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई और उसे वहीं डिलीवरी करानी पड़ी। फिर रेसक्य टीम ने बोट से महिला को नदी पार कराई और कांवड़ के सहारे करीब 3 किमी ले जाकर रेड्ड गांव के हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इससे पहले महिला के परिजन कांवड़ से ही एक किमी दूर अपने गांव से नदी तक लेकर आए थे।
यह मामला बीजापुर जिले के अंतर्गत गंगालूर तहसील के ग्राम झारगोया क्षेत्र का है। महिला का नाम सरिता गोंदी पति विजय गोंदी है। यहां बारिश के वजह से ग्राम झारगोया में नदी का जल स्तर ज्यादा होने के कारण नदी पार करना आसान नहीं था। तहसीलदार बीजापुर एवं सीईओ जनपद पंचायत बीजापुर को इसकी जानकारी मिलने पर रेस्क्यू टीम भेजी गई थी। तहसीलदार बीजापुर दुकालू राम ध्रुव ने बताया कि गर्भवती महिला का सफल रेस्क्यू किया गया। जच्चा-बच्चा सुरक्षित हैं। वे खुद सब हेल्थ सेंटर में उन्हे देखकर आए हैं।
स्ट्रेचर पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म
महिला के परिजन देसी बांस के स्ट्रेचर पर उसे नदी किनारे ले आए थे। मौके पर पहुंचने पर रेस्क्यू टीम ने उसे एक नाव में ले जाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी प्रसव पीड़ा बढ़ गई। इसके बाद महिला ने स्ट्रेचर पर ही जन्म दिया। फिर नवजात और मां दोनों को एक नाव पर नदी के उस पार ले जाया गया। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश और छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर बहने वाली गोदावरी नदी के बैकवाटर के कारण बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिलों के अंदरूनी इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति देखी गई है।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।