एटा– वामा सारथी के तत्वाधान में “वामा वैलनेस कैंप” के अंतर्गत रिजर्व पुलिस लाइंस एटा में “होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर” लगाकर पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श देकर दवाएं वितरित की गईं।
एटा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन जनपद एटा के तत्वाधान में श्रीमती रंभा सिंह धर्मपत्नी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह की अध्यक्षता में रिज़र्व पुलिस लाइन्स एटा स्थित पुलिस चिकित्सालय में “वामा वैलनेस कैंप” के अंतर्गत होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर लगाया गया, जिसमें डॉ0 रूपेश सक्सैना, डॉ0 गरिमा सिंह, डॉ0 सत्यपाल सिंह द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों को चिकित्सीय परामर्श के साथ साथ दवाएँ वितरित की गयी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध योगेंद्र सिंह, प्रतिसार निरीक्षक किशनलाल गौतम सहित अन्य पुलिसकर्मी तथा पुलिस परिवार की महिलाएं तथा बच्चे उपस्थित रहे।
