“बाल विवाह मुक्त भारत अभियान।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में ए0एच0टी0/एस0जे0पी0यू0 टीम द्वारा “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत अभियान चलाकर आमजन को किया गया जागरुक।
एटा। महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में बाल विवाह की घटनाओं को रोकने एवं समुदाय स्तर पर शून्य सहनशीलता का वातावरण विकसित करना एवं बालक बालिकाओं की सुरक्षा के उद्देश्य से दिनांक 04.12.2025 से दिनांक 08.03.2025 तक (100 दिवसीय) “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” को सफल बनाए जाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध नोडल अधिकारी ए0एच0टी0 योगेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर संकल्पदीप सिंह के नेतृत्व में ए0एच0टी/एस0जे0पी0यू0 की संयुक्त टीम द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत के जागरूकता अभियान के सम्बन्ध मे थाना को0देहात के क्षेत्रान्त्रर्गत ग्राम पंचायत घर कसैटी में पुरूष व महिलाओं एवं बच्चों को बाल विवाह के बारे में जागरूक किया गया बाल विवाह अभियान के दौरान वहां पर उपस्थित सभी लोगों को भली भांति समझाया गया व सभी को बाल विवाह के खिलाफ सपथ दिलाई गयी और बताया गया कि हमारे देश में शादी की उम्र लडकियों के लिये 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिये व लडकों के लिये 21 वर्ष ऊपर होनी चाहिये एवं कम उम्र में बालकों की शादी करना कानूनी अपराध है। व इमरजेंसी सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1098, 1098,108, 112, 1076,181 आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
