एटा- थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए पैन, एक पर्चा सटटा व नगदी 420 रु0 सहित किया गया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा उदयशंकर सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में जुआ तथा सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर फौजी की दुकान के पास ग्राम गिरौरा से सट्टे की खाईबाडी करते समय अभियुक्त रामबाबू पुत्र गेंदा लाल निवासी नगला घनश्याम थाना कोतवाली देहात एटा को एक माचिस, पैन, एक पर्चा सट्टा, अधजली मोमबत्ती व नगदी 420 रु0 सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात पर मुअस0– 515/2022 धारा 13G ACT पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1. रामबाबू पुत्र गैंदा लाल निवासी नगला घनश्याम उम्र- लगभग 45 वर्ष कोतवाली देहात एटा।
*बरामदगी-
1. नगदी 420 रु0, एक सटटा पर्ची, एक अधजली मोमबत्ती, माचिस, पैन।
*गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल-*
1. प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह
2. उ0नि0 अश्वनी कुमार
2. है0का0 लौकेन्द्र सिह
3. का0 दिलीप कुमार।