[16/03, 2:52 pm] +91 96278 67061: प्रेस विज्ञप्ति
*सपा और बीजेपी एक ही सिक्के के दो पहलू सैयद मुनीर अकबर ने कहा*
*प्रदेश बुलडोजर नीति से नहीं संविधान से चलेगा – सैयद मुनीर अकबर*
एटा – आज़ 15 ,16.मार्च से शुरू हुआ प्रांतीय आह्वान पर में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा चलाए जा रहे *आपकी पार्टी आपके गॉव* कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए *जनपद एटा के गांव भदवास पिलुआ व टोली में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद मुनीर अकबर* ने कहा कि प्रदेश भर में सत्ता धारी पार्टी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ भेदभाव कर रही कांग्रेस कार्यकर्त्ता पूरे प्रदेश में बुल्डोजर नीति के खिलाफ निडर हो कर मुकाबला एवं संघर्ष कर रहे क्यों कि यह देश संविधान और लोकतान्त्रिक नीतिओं से चलेगा बुलडोज़र नीति से नहीं चलेगा
*कांग्रेस अल्पसंख्यक एटा शहर अध्यक्ष रियाज अब्बास* ने कहा कि सपा और बीजेपी एक ही सिक्के के दो पहलू हैँ और आपस में आंख मिचोनी खेल रहे है जिसका प्रमाण ये है कि 2022 विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समाज का शत प्रतिशत वोट सपा को गया उसके बाद भी मुस्लिम मुद्दों पर अखिलेश यादव चुप है
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस *आपकी पार्टी- अपने गांव अभियान* की शुरुआत 10 मार्च से हुई है और इसका प्रथम चरण से शुरू हो रहा है *10 मार्च से 20 मार्च तक अल्पसंख्यक कांग्रेस द्धारा अल्पसंख्यक बाहुल्य 1500 गांवों तक उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी का संदेश पहुॅचाया जायेगा*
इस अभियान के तहत ज़िला अल्पसंख्यक कमेटी रोज़ दो गांवों में बैठक कर वहाँ प्रियंका गांधी का संदेश देगी और ग्राम सभा अध्यक्ष नियुक्त करेगी. वहीं शहर कमेटी वकीलों, डॉक्टरों और शिक्षकों एवं बुद्धजीवी वर्ग के बीच प्रियंका गांधी का संदेश देगी। कार्यक्रम के निर्देशन हेतु मंडल एवं जिला स्तर पर निगरानी कमेटियों का गठन भी किया गया है
बैठक मे शहर महासचिव सैफ़ अली अब्बास, शहर महासचिव लल्ला बाबू, अकील अहमद,फ़ैज़ अली,हसन भाई,कल्लू खान, शाकिब अल्वी, शमशाद इलाही,वाहिद भाई,शाकिर अली, वकील अहमद, विरेन्द्र सिंह, चौधरी प्रदीप कुमार,इन्द्रपाल, मोहम्मद अरशद अकरम खान व अन्य लोग मौजूद रहे
[28/03, 4:42 pm] +91 96278 67061: प्रेस विज्ञापन जिला एटा
उत्तर प्रदेश, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार लोकतंत्र पर हमला करने वाली और अडानी का भर्ष्टाचार छुपानी वाली सरकार और और राहुल गांधी जी की सदस्य्ता समाप्त किये जाने के विरोध मे जिला शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व मे अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारी एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह दिनाक 28 मार्च 2023 को एटा जिला मुख्यालय धरना स्थल पर शामिल हुए, संकल्प सत्याग्र
मोदी सरकार के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया गया मोदी अडानी के खिलाफ नारेबाजी की गई तथा मोदी सरकार को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा बर्खास्त करने की मांग की मोदी सरकार द्वारा अडानी को दिए जा रहे संरक्षण के कारण एसबीआई एलआईसी तथा देश का पैसे की लूट की गई है जिसके कारण आज देश की जनता भुखमरी के कगार पर है जिसका विरोध राहुल गांधी द्वारा किया गया था इसी कारण मोदी सरकार द्वारा राहुल गांधी जी को जानबूझकर बदले की भावना से लोकसभा की सदस्यता समाप्त की गई है जिसे कांगेस पार्टी किसी भी रुप में बर्दाश्त नहीं
नहीं करेगी
राज्यसभा की पूर्व सांसद श्रीमती सत्य बहन ने कहा देश में अघोषित इमरजेंसी है पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को मोदी सरकार द्वारा जिस तरह प्रताड़ित किया जा रहा है यह जानबूझकर अदानी से ध्यान हटाने के लिए किया गया है तथा भाजपा सरकार की नीतियों का जो भी विरोध करता है उसको झूठे मुकदमे लगा कर जेलों में भेज दिया जाता है लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता किसी भी रूप में झुकेंगे नहीं डरेंगे नहीं भाजपा सरकार का मुकाबला करेंगे चाहे इसके लिए हमें कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े जिस तरह अंग्रेजों ने देश की जनता के साथ अत्याचार किया था उसी तरह मोदी सरकार कांग्रेसो के कार्यकर्ता वह जनता के साथ अत्याचार कर रही है जिसे कांगेस पार्टी किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगी और हम आज यह प्रतिज्ञा लेते हैं भाजपा सरकार सत्ता से उखाड़ फेंकेगे एटा कांग्रेस अल्पसंख्यक के शहर अध्यक्ष रियाज अब्बास,एटा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीत पाराशर बाल्मीकि ने कहा वह समय दूर नहीं जिस तरह तानाशाह कुछ देशों में राज कर रहे हैं उसी की नकल मोदी सरकार द्वारा की जा रही है लेकिन देश की जनता मोदी सरकार के काले कारनामों और अडानी को दिए जा रहे संरक्षण को भली बात जान चुकी है जिसका जवाब आगामी चुनाव में भाजपा को जनता देने के लिए तत्पर है भाजपा द्वारा जिस तरह पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी की लोकसभा की सदस्यता निरस्त की है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ पूर्व मैं पूरा षड्यंत्र रचा है उसी पर अमल किया जा रहा है कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा सरकार का विरोध करने के लिए तत्पर हैं इसके लिए चाय सड़कों पर उतरना पड़े जेल जाना पड़े हर तरह का विरोध करेंगे और मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का दृढ़ संकल्प लेते हैं
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक के महासचिव एटा प्रभारी विंसेंट जोल ने कहा भाजपा द्वारा देश में तानाशाही अंग्रेज रूपी सरकार स्थापित की है जिसको देश की जनता किसी भी रूप में स्वीकार नहीं करती है लेकिन भाजपा सरकार के खिलाफ जिस तरह माननीय राहुल गांधी ने आवाज उठाइए और अडानी को बेनकाब किया है उसे बौखला कर भाजपा सरकार राहुल गांधी जी को झूठे केसों में तथा तरह-तरह के सीबीआई ईडी द्वारा परेशान किया जा रहा है
सत्याग्रह धरने में शामिल हुए
,पूर्व प्रत्याशी विधायक तारा राजपूत, पूर्व प्रत्याशी विधायक नीलमा राज , PCCकांग्रेस के वरिष्ठ नेता इरफान एडवोकेट, PCC कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर अनिल सोलंकी, PCC कांग्रेस वीरी सिंह बंजारा अलीगढ़ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गंगा सहाय लोधी, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विनीत पाराशर बाल्मीकि, यूथ कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष आदर्श मिश्रा डैनी, कांग्रेसअल्पसंख्यक के शहर महासचिव सुल्तान अली अब्बास, कांग्रेस अल्पसंख्यक के शहर महासचिव लल्ला बाबू, कांग्रेस अल्पसंख्यक शहर साचीव में अमीर, कांग्रेस अल्पसंख्यक के शहर साचीव जामील हेमंद, अल्पसंख्यक शहर प्रवक्ता मोहम्मद आबिद, कांग्रेस अल्पसंख्यक सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद रिहान, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता
PCC सदस्य नैना शर्मा एडवोकेट, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम कुमार सक्सेना , कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष चोब सिंह धनगर, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष एकश लोधी, ग्राम पंचायत प्रधान योगेश राजपूत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे
