आज राज्यसभा की पूर्व सांसद श्रीमती सत्या बहन के गांधी मार्केट कैंप कार्यालय पर एटा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीत पाराशर बाल्मीकि के नेतृत्व में सनी आजाद ने अपने तीन दर्जन साथियों के साथ राहुल गांधी जी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली एटा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीत पाराशर बाल्मीकि ने सनी आजाद को कांग्रेस का सिंबल वाला पट्टा पहनाकर कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया
एटा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीत पाराशर बाल्मीकि ने कहा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की जब से शुरुआत हुई है तब से युवाओं की सोच में कुछ बदलाव आया हे और युवा कांग्रेश की तरफ तेजी से जोड़ रहा है शहर अध्यक्ष ने कहा हिमाचल प्रदेश की जनता ने जो कांग्रेश को मौका दिया है उससे आने वाले समय में 2024 में कांग्रेस केंद्र मैं सरकार बनाने जा रही है
इस दौरान दिनेश चंद्र सागर,वार्ड नंबर 4 के लालपुर के अध्यक्ष ऋषि बघेल,रामनिवास,संजय कश्यप,सोनू कश्यप,सचिन यादव, अरुण यादव,अमन कश्यप,गुड्डू चाचा,अंशुल सिंह, ओंकार,अंकुश दीक्षित,रोशन यादव,शीतल कश्यप,शिवम यादव,रोहित यादव,अंकित राव, अविनाश दीक्षित,मोनू कुमार, नीरज कुमार,कल्लू सिंह यादव, अनिल विशाल,टुकटुक कुमार, दिलीप कुमार,मनीष पांडे,अंकुश दीक्षित,कौस्तुभ कुमार,बृजेश कुमार आदि लोग शामिल हुए
कैम्प कार्यालय गांधी मार्केट पर विनीत पराशर के नेतृत्व में सनी आजाद ने दर्जनों साथियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली
