लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के दूसरे चरण के लिए सोमवार को मतदान होगा। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। 55 विधानसभा सीटों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दूसरे चरण में बीजेपी के लिए 2017 की सफलता दोहराने की चुनौती है। पांच साल पहले भाजपा को इन 55 विधासभा क्षेत्रों में से 38 में जीत मिली थी। किसान आंदोलन और समाजवादी पार्टी व रालोद के गठबंधन के चलते इस बार भाजपा की राह आसान नहीं होगी। सपा-रालोद गठबंधन को किसानों से उम्मीद है।
सपा-रालोद गठबंधन को इस क्षेत्र में किसान आंदोलन से फायदा होने की उम्मीद है। इस चरण में जिन 55 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं, उनमें से 2017 में भाजपा ने 38 सीटें जीती थीं। समाजवादी पार्टी ने 13 और कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने दो-दो सीटें जीती थीं। 2017 का विधानसभा चुनाव सपा और कांग्रेस ने चुनाव पूर्व गठबंधन में लड़ा था, लेकिन भाजपा ने चुनाव में जीत हासिल की थी। दूसरे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में मुस्लिम आबादी अच्छी खासी है। यह आबादी बरेलवी और देवबंद के धार्मिक नेताओं से प्रभावित है। इस क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं के बीच समाजवादी पार्टी की अच्छी पकड़ मानी जाती है।
चुनावी मैदान में हैं 586 उम्मीदवार
दूसरे चरण में 55 सदस्यीय विधानसभा सीटों पर दो करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। 586 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। ये सीटें सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिलों में हैं। दूसरे चरण के लिए मतदान वाली सीटों में नजीबाबाद, नगीना (एससी), बरहापुर, धामपुर, नेहटौर (एससी), बेहट, नकुर, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, बिजनौर, चांदपुर, बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, नूरपुर, कंठ, धनौरा (एससी), नौगवां सादात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली (एससी), कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी (एससी), असमोली, संभल, सुअर, चमरौआ, बिलासपुर, रामपुर, मिलक (एससी), देवबंद, रामपुर मनिहारन (एससी), गंगोह, सहसवां, बिलसी, बदायूं, शेखूपुर, दातागंज, बहेरी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर (एससी), आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पवयन (एससी), शाहजहांपुर और दादरौल हैं।
कई प्रमुख चेहरों की किस्मत पर लगेगी मुहर
इस चरण में जिन प्रमुख चेहरों की किस्मत पर मुहर लगेगी उनमें रामपुर से समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान, भाजपा नेता व शाहजहांपुर से उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, जल शक्ति राज्य मंत्री और बिलासपुर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा नेता बलदेव सिंह औलख शामिल हैं। आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम स्वार सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला हैदर अली खान से है, जिन्हें भाजपा के सहयोगी अपना दल सोनेलाल ने मैदान में उतारा है। अपना दल (सोनेलाल) ने सुअर से कांग्रेस पार्टी के पूर्व सदस्य हैदर अली खान को मैदान में उतारा है।
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना नकुड़ विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। चुनावी मैदान में अन्य प्रमुख उम्मीदवार बदायूं से शहरी विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता और चंदौसी से माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी हैं। बरेली की पूर्व मेयर सुप्रिया एरोन बरेली छावनी से समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ रही हैं।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Culprit Tahalka – Latest news, Hindi Khabar Live, Uttar Pradesh Breaking News Hindi, Crime News, National News, Filmy News
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।