UP Crime : खेत में जानवर चराने को लेकर 2 पक्ष भिड़े, गाय को कुल्हाड़ी से मारा
UP Crime : उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कालपी में खेत पर जानवर चराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा गया कि एक पक्ष ने खेत पर घास चर रही गाय पर कुल्हाड़ी से हमला बोलकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस घटना की जानकारी जैसे ही हिंदू संगठनों को हुई वह मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा किया है. हंगामा देखते हुए कोतवाली पुलिस समेत एसपी घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद मामले की जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिए गए है.
दरअसल, ये घटना कालपी कोतवाली के मोहल्ला अदलसराय की है. यहां पर कुछ गाय खेतों में घास चर रही थी. उसी दौरान एक समुदाय के लोगों ने गाय को भगाते हुए उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसका विरोध हिंदू संगठनों ने किया. जिस पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. जहां विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध करने वाले को पीटा, साथ ही एक गाय को मौत के घाट उतार दिया.
क्या है मामला?
वहीं, इस घटना के बारे में जैसे ही हिंदू संगठनों को हुई. इस पर वह मौके पर पहुंचे और घटना का विरोध करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करने लगे. हंगामें की जानकारी पर कालपी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा करने वालों को शांत कराने का प्रयास किया.
मगर हंगामा बढ़ते देख जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.जहां उन्होंने हिंदू संगठनों से बात करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात करते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराते हुए गिरफ्तारी करने के लिए घर पर दबिश दी. मगर आरोपी पुलिस के आने के पहले ही भाग गए.
कुल्हाड़ी से हमला कर गाय को उतारा मौत के घाट- हिंदू संगठन
इस दौरान हंगामा करने वाले हिंदू संगठनों का कहना है कि खेत पर गाय चर रही थी, तभी एक समुदाय के लोगों ने गाय पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. इसका विरोध उनके संगठन के युवकों ने किया है, जिस पर उसके साथ भी मारपीट की गई.
आरोपियों के घर दबिश देकर गिरफ्तारी के हो रहे प्रयास- DSP
इस मामले में कालपी के क्षेत्राधिकारी देवेंद्र पचौरी ने बताया कि खेत पर जानवर चराने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें यह बवाल हुआ. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. ऐसे में टीम बनाकर आरोपियों के घर दबिश देकर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, इंटेलिजेंस की टीम को भी इस मामले में लगाया गया है.