लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले हैं। उत्तरप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) में वह किस सीट से मैदान में उतरेंगे इसका अभी फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने यह पार्टी पर छोड़ दिया है।
शनिवार को योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधानसभा चुनाव में भाजपा के 300 से अधिक सीटों पर चुनाव जीतने का दावा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार फिर से बनने जा रही है। खुद चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चुनाव लड़ेंगे। किस सीट से चुनाव लड़ना है यह पार्टी तय करेगी। बता दें कि योगी आदित्यनाथ 2014 में लोकसभा चुनाव में गोरखपुर सीट से सांसद चुने गए थे। इसके बाद वह उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे। बाद में उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता ली थी।
अपनी उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे
सीएम ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने समाजवादी पार्टी की सरकार की नाकामियों को मुद्दा बनाया था। इस बार हमलोग अपनी उपलब्धियों के साथ जनता के बीच जाएंगे। पार्टी को सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने समय पर चुनाव कराए जाने की वकालत की। कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। हमें कोरोना से सतर्क रहना है। चुनाव समय पर होने चाहिए। मथुरा को लेकर किए गए सवाल के जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जैसे वाराणसी में काशी विश्वनाथ और अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर को लेकर काम चल रहा है। उसी तरह मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के लिए काम हो रहा है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली और किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली देने की घोषणा को लेकर पूछे गए सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे झूठे वादे कर रहे हैं। उनकी पार्टी की जब सरकार थी तो राज्य के 75 में सिर्फ चार जिलों को बिजली मिलती थी। हमारी सरकार सभी 75 जिलों में बिजली दे रही है। जो लोग बिजली ही नहीं देते थे वे मुफ्त बिजली कहां से देंगे?
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Latest India News In hindi, National NEWS, National politics News, india Politics
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
