उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एटा( सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली) द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व लेखाधिकारी को समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया ।
1- वर्षात के समय तवज धूप व उमश को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय समय परिवर्तन किया जाए।
2- 26AS व 16 नम्बर फॉर्म में भिन्नता को CA के द्वारा सही कराया जाए ताकि अध्यापक अपना ITR भर सके।
3-जिन अध्यापकों का चयन वेतन मान लगना है उनका एक सामूहिक पत्र जारी कर चयन वेतनमान की कार्यवाही की जाए।
4-सेवा निवृत्त अध्यापकों का रुक हुआ देय उनके खातों में जल्दी भेजा जाए।
5 विद्यालयों में सफाई हेतु सफाई कर्मचारी नही पहुँचते उनको सफाई हेतु dpro साहब को एक पत्र जारी किया जाए।
आज के ज्ञापन देने हेतु शशिकांत शर्मा माण्डलिक मन्त्री, लोकपाल सिंह यादव जिलाध्यक्ष, वीरपाल सिंह जाटव जिला मंत्री,अभिलाष सिंह बरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रवीन कुमार फौजी जिला कोषाध्यक्ष, ओमबीर सिंह जिला सँयुक्त मंत्री,प्रशांत पचौरी जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर ऋषि चौहान जितेंद्र सिंह उर्फ लालू ,देवेंद्र यादव जिलाध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, राजीव वर्मा जीला मंत्री पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ एटा, कृष्ण कुमार ब्लॉक अध्यक्ष मारहरा, मनोज कुमार ब्लॉक अध्यक्ष निधौलीकलां, पुष्पेंद्र कुमार ब्लॉक मंत्री निधौलीकलां, ओमकार वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष शीतलपुर, मुकेश कुमार निशांत लोधी विवेक यादव रामसुंदर यादव ब्लॉक मंत्री शीतलपुर, अनिल कुमार ब्लॉक मंत्री अवांगढ़,सुशील यादव रतन कुमार रूपेंद्र लोधी सत्येन्द्र कुमार pushpendra chauhan आदि काफी संख्या मे शिक्षक उपस्थित हुए।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व लेखाधिकारी को समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया
