
उत्तर प्रदेश (UP) के बरेली (Bareilly) में पांचवीं की छात्रा को भगा ले जाने का मामला सामने आया है. परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि रिक्शा चालक छात्रा को प्रतिदिन स्कूल छोड़ने जाता था. वही रिक्शा चालक छात्रा को बहला-फुसला कर कहीं भगा ले गया. इसके बाद छात्रा के साथ अश्लील वीडियो बनाया और अब वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए मांग रहा है. छात्रा के परिजनों ने बरेली एसएसपी (Bareilly SSP) से रिक्शा चालक की शिकायत की है. बरेली एसएसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
पांचवी क्लास में पढ़ती है छात्रा
दरअसल बरेली (Bareilly) के थाना बारादरी क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी 13 साल की बेटी कक्षा 5 में पढ़ाई करती है. उसको स्कूल तक लाने ले जाने के लिए एक रिक्शा लगवाया था. रिक्शा चालक रोज छात्रा को घर से स्कूल छोड़ता और वापस लेकर आता था. छात्रा के पिता ने बताया कि 10 अप्रैल को रिक्शा चालक उसको बहला-फुसलाकर कहीं ले गया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली. फिर 13 तारीख को रिक्शा चालक छात्रा के साथ घर पहुंचा और कहने लगा मैंने आपकी बेटी की अश्लील वीडियो बना ली है. अब पांच हजार रुपए दीजिए नहीं तो मैं आपकी बेटी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा.
डरे हुए हैं छात्रा के परिजन
अश्लील वीडियो वायरल (Video Viral) करने के नाम पर 50 हजार रुपए की मांग और जान से मारने की धमकी से छात्रा का परिवार डरा सहमा है. छात्रा के पिता का आरोप है कि रिक्शा चालक जान से मारने की धमकी देकर गया है, इस वजह से भी अनहोनी होने का डर सता रहा है.
बरेली एसएसपी से की शिकायत
छात्रा के परिजनों ने बरेली एसएसपी रोहित सिंह (Bareilly SSP Rohit Singh) से वीडियो वायरल करने और धमकी देने की शिकायत की है. उन्होंने एसएसपी से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द रिक्शा चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. बरेली एसएसपी रोहित सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए थाना बरादरी को जांच करने के आदेश दे दिए हैं. एसएसपी ने कहा कि जांच के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
