
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं 2022 के बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट सोमवार (6 जून) को जारी कर दिया है. जिसमें 10वीं में उत्तरकाशी जिले के तीन छात्र-छात्राओं ने प्रदेश स्तर पर अपना स्थान बनाया है, तो वहीं, 12वीं में एक छात्र ने राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त किया है. हाईस्कूल में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने वालों में उत्तरकाशी ब्रह्मखाल के आयुष अवस्थी हैं, सुमन ग्रामर स्कूल ब्रह्मखाल के आयुष ने 500 अंकों में 493 यानी 98.60 अंक प्राप्त किए हैं. आयुष ब्रह्मखाल के जसपुर गांव के रहने वाले है. एक गरीब परिवार के बेटे का परीक्षा परिणाम सुनकर आयुष के पिता द्वारिका प्रसाद और मां पार्वती देवी सहित गांव व क्षेत्र में खुशी की लहर है. आयुष के पिता ऑल वेदर रोड में सुपरवाइजर का कार्य करते है और मां गृहणी है.
10वीं में प्रदेश में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ की समीक्षा राणा ने 500 में से 489 यानी 97.80 अंक प्राप्त कर प्रदेश में 6वां स्थान प्राप्त किया है. वहीं, तनुजा भंडारी ने 500 में से 488 यानी 97.60 अंक प्राप्त कर प्रदेश में 7वां स्थान प्राप्त किया है. इसी कॉलेज के विपिन सिंह ने 12वीं में 500 में से 481 यानी 96.20 अंक प्राप्त कर प्रदेश में 5वां स्थान प्राप्त किया है. बता दें, हर साल की तरह इस साल भी सरस्वती विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़ की हाईस्कूल के 7 छात्र-छात्राओं में समीक्षा राणा ने छठा, तनुजा भंडारी ने सातवां, आर्यन उमरियाल ने अठारवां, पुष्पेंद्र चौहान ने उन्नीसवां, अवंतिका उनियाल और आयुषी नेगी ने बीसवां, सपना ने तेईसवां और इंटरमीडिएट कक्षा के 2 विद्यार्थियों में विपिन कैंतूरा ने 5वां और अदिति पडियार ने 13वां स्थान प्राप्त किया है.
उत्तरकाशी में इंटर 90.12 तो हाईस्कूल 83.58 फीसदी रहा रिजल्ट
वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यालय में बुलाया गया और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया गया. वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और विद्यालय के सभी शिक्षकों को दिया. वहीं, सरस्वती विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़ के प्रधानाचार्य नत्थी लाल बंगवाल ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए. कड़ी मेहनत कर भविष्य में उच्च पदों पर अभिसिक्त होकर इसी प्रकार विद्यालय और अपने अभिभावकों का नाम रोशन करने की बात कही. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक समेत अभिभावक और अन्य लोग मौजूद रहे. बोर्ड परीक्षाओं में उत्तरकाशी में इंटर का परीक्षा परिणाम 90.12 फीसदी और हाईस्कूल का परिणाम 83.58 फीसदी रहा.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
