वृंदावन में बंदरों का आतंक, DM के बाद अब दारोगा साहब की कैप लेकर हुआ रफूचक्कर
श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा के वृंदावन में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले दिनों डीएम नवनीत सिंह चहल का चश्मा ले जाने के बाद बदंर इस बार दारोगा की कैप उड़ा ले गया. ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पर तैनात दारोगा की कैप लेकर बंदर रफूचक्कर हो गया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों में हलचल मच गई. आपको बता दें कि बीती 21 अगस्त को ठाकुर बांके बिहारी मंदिर की गलियों में इंस्पेक्शन पर निकले डीएम नवनीत सिंह चहल का चश्मा एक बंदर छीन ले गया था. घंटों के बाद पुलिसकर्मियों ने फ्रूटी का लालच देकर बंदर से चश्मा छुड़ाया था.
दरअसल, ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पर ड्यूटी कर रहे दारोगा ने अपनी कैप उतार कर रख दी थी. तभी एक बंदर अचानक से आया और उनकी कैप उठाकर ले गया. जिसके बाद पुलिस कर्मियों में हलचल मच गई. पुलिसकर्मियों ने बंदर के चंगुल से कैप को छुड़ाने के लिए काफी मशक्कत की. एक तरफ बंदर से पुलिसकर्मी दारोगा साहब की कैप को वापिस लाने का प्रयास कर रहे थे, तो दूसरी तरफ श्रद्धालु बंदर की हरकत को वीडियो में कैद करने में जुटे रहे. घंटों के प्रयास के बाद बंदर ने कैप वापस की.
खूंखार बंदर को पकड़ने में लगी मथुरा की टीमें
आपको बता दें कि वृंदावन में लगातार बंदरों का आतंक छाया हुआ है. यहां आए दिन बंदर श्रद्धालुओं का और स्थानीय व्यक्तियों का लाखों रुपए का नुकसान कर देते हैं. जिसको देखते हुए बंदरों को पकड़ने का अभियान नगर निगम के आदेश पर मथुरा की टीम काम कर रही है. वन विभाग की मानें तो 100 खूंखार बंदर को ही पकड़ा जाएगा.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।