एटा 26 दिसम्बर 2023(सू0वि0)। निदेशालय महिला कल्याण उ०प्र के आदेश के क्रम में आज दिनांक 26.12.2023 को वीर बाल दिवस का आयोजन राजकीय गर्ल्स इण्टर कॉलेज में कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला प्रोबेशन कार्यालय एवं जिला बाल सरक्षण इकाई एटा द्वारा आयोजित किया गया जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रकेश सिंह, सरक्षण अधिकारी सुखवीर सिंह, विद्यालय प्रधानाचार्या नीलम सिंह, आंकड़ा विश्लेषक अमन जैन, जेण्डर स्पेशलिस्ट पूजा मिश्रा व विद्यालय के अन्य स्टॉफ मौजूद रहे। विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं ने निबन्ध एवं चित्रकला का आयोजन किया गया जिसमें 21 अच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगता में प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार व तृतीय पुरस्कार वितरण किये गये। इसके साथ ही बच्चों को वीर बाल दिवस मनाये जाने का उद्देश्य बताया गया कि आज ही के समय में सिख समुदाय के दसवें गुरु श्री गुरु गोंविद सिंह जी के दो पुत्रों फतह सिंह व जोरावर सिंह को मुगल शासकों के द्वारा वीरता पूर्वक स्वीकार किया सभी बच्चों को अपने माता पिता गुरुजन के द्वारा दिये गये जीवन का मूल मंत्र हमेशा याद रखना चाहिए।