बयोवृद्ध वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार साहित्यकार बृज किशोर सक्सेना किशोर इटावीतथा बयोवृद्ध पूजनीय वरिष्ठ मुक्तक सम्राट लखन सिंह भदोरिया सौमित्र को किया सम्मानित
मैनपुरी 1 जनवरी । बयोवृद्ध वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार साहित्यकार बृज किशोर सक्सेना किशोर इटावीतथा बयोवृद्ध पूजनीय वरिष्ठ मुक्तक सम्राट लखन सिंह भदोरिया सौमित्र को देश धर्म परिवार द्वारा नव वर्ष की पूर्व संध्या पर देश धर्म सेवा पथ न्यास इटावा की ओर से श्रद्धा से सम्मानित कियागया।
देश धर्म के स्वताधिकारी डॉ जयचंद भदोरिया के नेतृत्व में देश धर्म के परिवार के सदस्यों ने भोजपुरा मैनपुरी पहुंचकर मुक्तक सम्राट लाखन सिंह भदोरिया से मिलकर उनके कुशल छेम पूछी ।सौमित्रा जी ने अपने पूर्व स्मृति पटल से लगभग अर्ध शताब्दी के अपने साहित्यिक अनुभव चंबल घाटी के पर पट्टी के महाकवि शिशुपाल सिंह शिशु के तमाम स्मरण की सिलसिलेवार चर्चा की। इसके साथ ही देश धर्म परिवार से निरंतर संबंधों की चर्चा।
उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के सेवानिवृत अपर निदेशक इंदल सिंह भदोरिया द्वारा दूरभाषसे सौमित्र का हाल-चाल जाना तो बयो वृद्ध कवि सौ मित्र ने बताया 1950 के दशक में भगवती शरण के कार्यकाल में उनकी नियुक्ति सूचना विभाग में बरेली में हुई थी ।लेकिन परिवार के अभिभावकों के कहने पर उन्होंने नौकरी स्वीकार नहीं की फिर बेसिक शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दी ।
देश धर्म सेवापथ न्यास की ओर से डॉ जयचंद भदोरिया सहित देश धर्म परिवार ने सौमित्र जी को माल्यार्पण शाल उड़ा कर रामचरित्र मानस रामायण गीता दैनंदिनी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जयचंद भदोरिया न्यूज़ एडिटर देवेश शास्त्री त्रिलोकी सिंह चौहान किशोर इटवी वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल राठौर कवि शिव सिंह निसंकोच कवि अनिल मान मिश्रा प्रबोध भदोरिया आज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इससे पहले देश धर्म परिवार सीधे आरसी महिला डिग्री कॉलेज के सामने स्थित देश धर्म के मैनपुरी कार्यालय पर पहुंचकर बयोवृद्ध वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार बृज किशोर सक्सेना किशोर इटावी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता समाजसेवी अनिल राठौर को उनकी उत्कृष्ट जन सेवाओं के लिए माल्यार्पण शाल उड़ा कर रामचरितमानस गीता दैनदिनी पूज्य गुरुदेव मूल जगत गुरु डॉ हरि तीर्थ का कैलेंडर डायरी एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
अंत में देश धर्म सेवा पथ न्यास के प्रबंधक न्यासी वरिष्ठ पत्रकार स्तंभकार लेखक डॉ जयचंद्र भदौरिया ने सम्मानित त्रिमूर्ति महानुभाव के प्रति कृज्ञात ज्ञापित करते हुए सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया देश धर्म की प्रकाशक देश धर्म सेवा पथ न्यासी रेनू भदोरिया ने दूर भाषा से सभी सभी सम्मानित जनों को प्रणाम करते हुए कहा कि देश धर्म सेवा पथ न्यास का सौभाग्य है की इतनी महान विभूतियां को सम्मानित करने का अवसर मिला।