स्वास्थ्य विभाग का विभीषण कौन निरीक्षण के पूर्व भंग कर रहा गोपनीयता
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायअकिल,कनैली व सिराथू का रात्रि में किया आकस्मिक निरीक्षण
कौशाम्बी। स्वास्थ्य विभाग का वह विभीषण कौन है जो औचक निरीक्षण के पूर्व पूरी कार्यवाही की गोपनीयता को भंग कर कामचोर स्वास्थ्य कर्मियों को सचेत कर देता है जिससे निरीक्षण के दौरान भी कामचोर स्वास्थ्यकर्मियों और डाक्टरों की करतूत उजागर नहीं हो पाती और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार नहीं हो पता है स्वास्थ्य विभाग के उस विभीषण को चिन्हित कर उसे कठोर दंड दिए जाने की जरूरत है जो लगातार स्वास्थ्य विभाग के औचक निरीक्षण की गोपनीयता को भंग कर काम चोर स्वास्थ्य कर्मियों और कामचोर चिकित्सकों को जहां बचाव कर रहा है वहीं स्वास्थ्य व्यवस्था को चौपट करने में अहम रोल अदा कर रहा है डीएम के निर्देश पर औचक निरीक्षण के बाद फिर हकीकत से पर्दा नहीं उठ सका है जबकि सच्चाई यह है कि रात को छोड़िए साहब दिन में भी अधिकतर सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टर मौजूद नहीं रहते हैं
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अशोक कुमार व उप मुख्य चिकित्साधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायअकिल (एफ.आर.यू.) एवं जिला पूर्ति अधिकारी मंगेश कुमार मौर्य व प्रभारी चिकित्साधिकारी मंझनपुर नीरज कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू (एफ.आर.यू.) तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार व जिला विकास अधिकारी शैलेन व्यास ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कनैली (एफ.आर.यू.) का कल रात्रि में आकस्मिक निरीक्षण कर रात्रिकालीन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने आकस्मिक निरीक्षण में अस्पताल में इमरजेंसी चिकित्साधिकारी की सुविधा, प्रसव की सेवा एवं लैब टेस्ट की 24×7 की सुविधा, सी. सेक्शन की सुविधा, ठंड के दृष्टिगत मरीजों के लिए वार्ड में हीटर की सुविधा, मरीजों के साथ व्यवहार एवं मरीज के लिए आर.ओ. पानी की सुविधा को देखा गया, इन सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में व्यवस्थाएं ठीक पाई गई।
सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार
