Viral: अजीबोगरीब तरीके से बच्चे ने रिकॉर्ड किया वीडियो, क्लिप देख लोग बोले- ये बंदा हैवी वीडियोग्राफर निकला!
अगर आप इंटरनेट की दुनिया में एक्टिव रहते हैं तो यहां आए दिन मजेदार video viral होते रहते हैं. जिन्हें यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जाता है. यहां कई बार ये वीडियो इतने ज्यादा क्यूट और फनी होते हैं जिसे हम अपने करीबियों को भी सेंड करते हैं ताकि वो भी इसे एन्जॉय कर सकें. तो वहीं कुछ फनी वीडियो (VIRAL VIDEO) ऐसे भी होते हैं जो काफी मजेदार होते हैं. इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. जिसमें आप कैमरामैन के अंदाज को देखकर आप भी यही कहेंगे ये तो बड़ा HEAVY CAMERAMAN है.
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग तरह-तरह के मजेदार वीडियोज बनाते रहते हैं. खासकर इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने वाले लोग, इन्हें देखकर तो ऐसा लगता है कि ये अपनी ही दुनिया में मग्न है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक बच्चा कैमरे को इस तरीके से ऑपरेट करता है, जिसे देखकर आपको उन लोगों की याद आएगी, जिनकी रील्स में गजब के कैमरा एंगल्स और ट्रांजिशन होते हैं!
यहां देखिए वीडियो
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो किसी शादी ब्याह का लग रहा है, जहां कुछ लोग पूरे जोश के साथ डांस किए जा रहे हैं तो वहीं एक बच्चा हाथ में मोबाइल पकड़े उनकी वीडियो को रिकॉर्ड करता है. वह कभी जमीन पर लेट-लेटकर तो कभी कभी जमीन पर विचित्र मुद्राए बनाकर वीडियो को रिकॉर्ड करता है. जिसे देखकर लोग हंस भी रहे हैं, लेकिन इन सबसे दूर अपने काम में मस्त नजर आता है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ekkarahul_dj नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘ हैवी कैमरामैन..! खबर लिखे जाने तक 13 हजार से अधिक व्यूज और 676 लाइक्स मिल चुके हैं. इसके साथ ही यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है और इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ ये बंदा हैवी वीडियोग्राफर निकला! वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ ये बंदा हैवी वीडियोग्राफर निकला! वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ ये बच्चा Reels बनाने में उस्ताद लगता है? एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ इस क्लिप को देखकर मैं अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहा हूं.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।