ajab gajabमनोरंजन

Viral: कार की गेट पर हवा में मस्ती करता दिखा सफेद तोता, वीडियो देख लोग बोले- ‘मस्तीखोर परिंदा’

trending news in hindi

सोशल मीडिया पशु-पक्षी से जुड़े वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. खासकर अगर वीडियो किसी पालतू जीव का हो तो बात ही कुछ और है ये वीडियो अन्य की तुलना में जल्दी वायर हो जाते हैं और लोग इन्हें अपनों के साथ जमकर शेयर करते हैं. ये वीडियोज कई बार हमें हंसी दिलाती तो कभी कभार ये वीडियोज हमें हैरान कर देते हैं. हाल के दिनों में भी एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच चर्चा में है. जिसे देखने के बाद आपको जरूर हैरानी होगी क्योंकि यहां एक सफेद तोता (Parrot Viral video) तेज रफ्तार कार की खुली विंडो पर बैठकर अपना स्वैग दिखा रहा है.

तोते (Parrot) को दुनिया के सबसे समझदार पक्षियों में से एक माना जाता है, क्योंकि आप इन्हें बोलकर कुछ भी सीखा सकते हैं. ना सिर्फ ये इंसान की तरह बोल सकते हैं बल्कि इंसानों की तरह ये भी लॉग ड्राइव और खुली हवा में मस्ती कर सकता है. अब सामने आई इस क्लिप को ही देख लीजिए जहां एक कार के दरवाजे पर मजे से बैठा हुआ है उसे ना तो फिसलने का डर और नी ही गिरने का..!

यहां देखिए वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Cutest.bird (@cutest.bird)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तोता कार की सवारी करता हुआ मजे से जाता हुआ दिखाई दे रहा है. कार का शीशा खुला हुआ है और एक तोता खिड़की से लटक कर स्टंट दिखा रहा है. उसका ये स्टंट ठीक वैसा ही है, जैसा फिल्मों में अक्सर देखने को मिलता है. क्लिप को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि तोते को एक पतले धागे से बांध रखा है. जिसका कई लोग कमेंट सेक्शन में इस पर आपत्ति जताते हुए दिख रहे हैं.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर cutest.bird नाम के अकाउंट द्वारा शेयर की गई है. जिस पर खबर लिखे जाने तक लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं और लोग कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा पक्षी कार में हवा का आनंद लेते हैं और नृत्य करते हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ पक्षी को इस तरीके से बांधकर रखना गलत है.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button