Viral Video: मण्डप के नीचे घोड़े बेचकर सो गई दुल्हन, नींद टूटी फिर…!
Bride Funny सभी जानते हैं कि शादी-ब्याह में कितने सारे काम होते हैं. इस दौरान घर के सदस्य तो थक ही जाते हैं, वहीं, दूल्हा-दुल्हन का भी कम बुरा हाल नहीं होता है.
शादी-ब्याह में इतनी रस्में होती हैं कि उन्हें करते-करते दूल्हा-दुल्हन की भी हालत खराब हो जाती है. कई शादियों में आपने दूल्हा-दुल्हन को जम्हाई आते देते देखा होगा लेकिन क्या कभी आपने किसी दुल्हन को मंडप के नीचे सोते हुए देखा है.
जी हां, यह बात आपको थोड़ा सा हैरान कर देगी लेकिन जब आप इसका वीडियो देखेंगे तो अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेचारी थकी-हारी दुल्हन बैठे-बैठे मंडप के नीचे ही नींद की झपकियां लेने लगी. वहीं जब दूल्हा-दुल्हन को जगाने की कोशिश करता है तो बेचारी हड़बड़ा कर आंखें खोलती है और प्यार से मुस्कुराने लगती है.
इंडियन शादियों के बारे में तो सभी जानते हैं. यहां पर करीब 1 हफ्ते पहले से ही दूल्हा-दुल्हन के लिए शादी की रस्में शुरू हो जाती हैं. शादी का दिन आते-आते हर कोई इतना ज्यादा थक जाता है कि वह कहीं भी नींद की झपकियां लेने लगता है लेकिन आज के वीडियो में आप हैरान इसलिए हो जाएंगे क्योंकि दुल्हन मंडप के नीचे ही घोड़े बेच कर सोने लगी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जगह पर दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए हैं. पंडित जी मंत्र उपचार कर रहे हैं तभी किसी की नजर नींद लेती दुल्हन पर पड़ती है. दूल्हा सोचता है कि कहीं दुल्हन बिना मंत्र सुने ही सोती रह जाए. ऐसे में वह दुल्हन के पैर को हाथ से हिला कर जगाता है. नींद टूटते ही दुल्हन एकदम से मुस्कुराने लगती है. दुल्हन जिस तरीके से मुस्कुराती है, वह देखकर आप समझ सकते हैं कि वह बेचारी कितनी ज्यादा थकी हुई होगी.
बता दें कि यह वीडियो mahesh_photography_vizag नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में बताया गया है कि यह शादी अर्ली मॉर्निंग की थी. वीडियो को 50 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. कुछ लोग दुल्हन को गलत को गलत ठहरा रहे हैं तो कुछ लोग उसको सपोर्ट कर रहे हैं।