अपराधगुजरातमहिलायुवाराज्य

Viral Video : पिता ने हाथ जोड़े, बेटी के पैरों में गिर गया, फिर भी प्रेमी संग चली गई

Viral सोशल मीडिया में इंसानियत को झकझोर देने वाला एक वीडियो वायरल है. इसमें इज्जत की खातिर एक पिता ने अपनी बेटी के सामने हाथे जोड़े. उसके कदमों में गिर पड़ा. नाक तक रगड़ी.
ताकि बेटी उसके साथ घर चले. मगर वो पिता की इज्जत तार-तार करके प्रेमी के साथ चली गई. करीब तीस सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता अपनी बेटी को मनाने की पूरी कोशिश करते हैं. वो उससे घर चलने के लिए कहते हैं. मगर बेटी प्रेमी का हाथ पकड़े खड़ी रहती है.

मां तक ने हाथ जोड़े, मगर नहीं मानी बेटी

इधर मां भी उसके सामने हाथ जोड़ती है. मगर बेटी का इरादा बिल्कुल नहीं बदला. पिता उसके पैर तक छूने लगा, मगर वो प्रेमी का हाथ पकड़े खड़ी रही. पिता प्रेमी के भी पैर पकड़ता है, मगर वो भी पीछे हट गया. असहाय बुजुर्ग जब बेटी को जाता देखता है तो घुटने के बल जमीन पर बैठ गया, नाक तक रगड़ ली, मगर बैठी को उसपर जरा भी दया नहीं आई. वो एक बार फिर प्रेमी का हाथ पकड़कर उसके साथ चली गई. इधर पिता चिल्लाता रह गया मगर और बेटी को आंखों के सामने जाते हुए देखता रह गया.
गुजरात के बनासकांठा का है वीडियो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल वीडियो गुजरात के बनासकांठा का है. बताया गया कि बेटी के घर से जाने के बाद पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. दरअसल बेटी के गायब होने पर माता-पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मगर जब वो मिली तो उसने पहचानने से ही इनकार कर दिया.

बताया गया कि वीडियो जिले में दियोधर तहसील के रैया गांव का है. प्रेमी के साथ भागकर विवाह करने वाली बेटी को लेने के लिए जैसे ही माता-पिता उसके पास पहुंचे, मगर उसने आने से इनकार कर दिया. पिता उसे मनाने की बहुत कोशिश की मगर वो नहीं मानी. बेटी के ऐसे बर्ताव का हिला देने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. इंस्टाग्राम पर videonation.teb नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है.

Back to top button