Viral Video: जंगल में एक साथ घूमता दिखा बाघों का पूरा परिवार, वीडियो देख लोग हुए हैरान
बाघ (Tiger) दुनिया के सबसे खतरनाक जानवरों में से एक हैं. न सिर्फ इंसान बल्कि तरह-तरह के जंगली जानवरों के लिए भी ये काल होते हैं. चूंकि शिकार करके खाना इनकी फितरत होती है, ऐसे में ये किसी का भी शिकार करने से चूकते नहीं है, अगर भूख लगी हो तो. धरती पर सिर्फ शेर ही हैं, जिनसे ये थोड़ा बहुत खौफ खाते हैं. हालांकि कभी-कभी तो ये उनसे भी भिड़ जाते हैं. वैसे बाघों के बारे में कहा जाता है कि ये उग्र स्वभाव के होते हैं, इसलिए शेरों की तरह झुंड में कभी नहीं रहते, लेकिन सोशल मीडिया पर आजकल बाघों से जुड़ा एक वायरल वीडियो(Viral Video) हो रहा है, जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है. इस वीडियो में एक साथ कई सारे बाघ टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं और वो भी बिना किसी लड़ाई-झगड़े के, एकदम आराम से.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल में सड़क पर दो गाड़ियां खड़ी हैं, जिसमें कुछ पर्यटक बैठे हुए हैं और पीछे बाघों का एक झुंड एक लाइन से टहलते हुए रास्ता पार कर रहा है. इस दौरान इंसानों को देख कर न बाघ उग्र होते हैं और न ही इंसान उन्हें देख कर डर रहे हैं. वैसे आमतौर पर जंगलों में ऐसे खतरनाक जानवरों के सामने इंसान बंद गाड़ियों में जाते हैं, ताकि किसी प्रकार का कोई खतरा न हो. हालांकि खुली गाड़ियों में भी लोग जाते हैं, लेकिन ये काफी खतरनाक भी साबित हो सकता है. वीडियो में जो नजारा देखने को मिल रहा है, वैसा नजारा बहुत कम ही देखने को मिलता है.
देखें वीडियो:
If you havent seen a tiger herd, here it is
Remarkable here to note is, a tigress usually have a litter of 2 to 4 only. Five is unusual and survival of all the cubs is rare. Indicating a high density of prey animals in the habitat & little human influence on it. pic.twitter.com/x4tQFiA0z1
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 12, 2022
इस हैरान कर देने वाले वीडियो (Shocking Video) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘अगर आपने बाघों का झुंड नहीं देखा है, तो यहां देख लीजिए. यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि एक बाघिन के पास आमतौर पर केवल 2 से 4 ही शावक होते हैं. पांच को बड़ी मुश्किल से ही दिखते हैं और सभी शावकों का जिंदा रहना भी दुर्लभ होता है’.
महज 30 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 52 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 3 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।