
लखनऊ : अगर आप लखनऊ में रहते हैं तो आज आपके लिए शानदार ऑफर है. यह ऑफर आपके लिए 23 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वैलिड रहेगा. अगर आप इस छूट का फायदा उठाते हैं तो आपको पेट्रोल और डीजल लेने पर तय रेट से 2 रुपये कम का भुगतान करना होगा. इस छूट का फायदा लेने के लिए जरूरी है कि आप वोटिंग करें.
डीजल-पेट्रोल पर 2% की छूट
दरअसल, लखनऊ में मतदाताओं को जागरूक करने के मकसद से लखनऊ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने वोट का निशान दिखाने पर लोगों को डीजल-पेट्रोल पर 2% की छूट पर देने का निर्णय किया है. पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई.
सुबह 7 से शाम 6 बजे तक रहेगा ऑफर
पेट्रोल पंप मैनेजर सुनीता दीक्षित ने बताया, ‘यह छूट लोगों को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मिलेगी. यह पहल लोगों को अच्छी लगी और इससे मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा.’ विस चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन के अलावा तमाम व्यापारी संगठन और संस्थाएं मतदाताओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं.
स्याही दिखाने पर छूट देने की घोषणा
प्रशासन की अपील पर कई संगठनों ने वोट की स्याही दिखाने पर छूट देने की घोषणा की है. लखनऊ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने मतदान चिह्न यानी अंगुली पर लगी अमिट स्याही दिखाने पर मतदान के दिन डीजल व पेट्रोल पर दो रुपये की छूट देने की घोषणा की है.
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
