उत्तर प्रदेशएटा

गौवध अधिनियम में वांछित चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार

एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिहं के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बागवाला पुलिस द्वारा थाना बागवाला पर पंजीकृत मुअस0– 101/23 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित चल रहे अभियुक्त भूरा पुत्र लड्डन उर्फ अनादिल गांव गालिमपुर थाना असमोली जिला सम्भल हालपता चौधरी सराय नाला, अलीगढ बस अड्डे के पीछे थाना कोतवाली सम्भल जनपद सम्भल को मुखबिर की सूचना पर आज गिरफ्तार कर। जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–
1. भूरा पुत्र लड्डन उर्फ अनादिल गांव गालिमपुर थाना असमोली जिला सम्भल हालपता चौधरी सराय नाला अलीगढ बस अड्डे के पीछे थाना कोतवाली सम्भल जनपद सम्भल।

Amit Mathur

अमित माथुर - उप संपादक कलप्रिट तहलका
Back to top button