कहां है कश्मीर फाइल्स?…Oscar नॉमिनेशन्स के बाद लोगों ने लिए विवेक अग्निहोत्री के मजे
Oscar Nominations 2023: फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली की RRR ने इतिहास रच दिया है. फिल्म के ‘नाटू-नाटू’ (Naatu Naatu) गाने को ऑस्कर 2023 की ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में शामिल कर लिया गया है. इस खबर के बाद से देशभर में जश्न का माहौल है. लेकिन ताबड़तोड़ कमाई करने वाली और विवादों में रहने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स‘ के नॉमिनेशन्स लिस्ट से बाहर होने के बाद कुछ लोग डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के जमकर मजे ले रहे हैं. ट्विटर पर लोग डायरेक्टर को टैग करके उनसे फिल्म के बारे में सवाल कर रहे हैं.
RRR के ऑस्कर में जगह बनाने से जहां फैन्स जश्न में डूबे हुए हैं, वहीं कुछ लोग डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की टांग खिंचाई करने में लगे हुए हैं. कई यूजर्स डायरेक्टर को टैग करके सीधे-सीधे सवाल कर रहे हैं कि विवेक भाई कश्मीर फाइल्स का कोई अता-पता, क्योंकि कोई ट्वीट नहीं आया. हालांकि, ऐसे यूजर्स की तादाद भी बहुत ज्यादा है जो ‘द कश्मीर फाइल्स’ के नॉमिनेशन्स लिस्ट से बाहर होने से काफी निराश हैं और भड़के हुए हैं. आइए नजर डालते हैं चुनिंदा रिएक्शन्स पर.
‘सुना था कश्मीर फाइल्स भी ऑस्कर में है’
So has Vivek “the shortlist” Agnihotri’s The propaganda files been nominated for any Oscar or you urban naxals conspired against him? #vivekagnihotri #OscarNominations2023 #TheKashmirFiles
— nAnDoO (@chakriontop2) January 25, 2023
Kya hua… #vivekagnihotri..
No oscar for kashmir files?— Hema (@HemaFree) January 24, 2023
WHAT? The Kashmir Files did not make it to the list? But, but, #vivekagnihotri said so! Also: RRR is a Tollywood movie. Bhaktjano take note. #OscarNominations2023
— Deeps (she/her) (@deepstweets) January 24, 2023
.@vivekagnihotri कुछ बोलना चाहो गे..?
हिंदी मैं पूछ रहा हूं देखना कहीं देशद्रोही ना बोल देना भाई #KashmiriPandits #vivekagnihotri #KashmirFiles #Oscars2023 #OscarNominations2023 #OscarNoms #Oscars #NaatuNaatuForOscars #RamCharanForOscars #KashmirExodus1990 @AnupamPKher https://t.co/Jaweat4CBN— Aryan jandyal ( آرین جنڈیال ) (@aryan_jandyal) January 24, 2023
You can celebrate it being shortlisted because the #OscarNominations2023 is out and your propaganda film is definitely not on the nominated list.
Maybe try again with Zid 2 or Hate story 5…these trash films are your reality. #vivekagnihotri https://t.co/ObJgoROg0X— Batman837 (@Batman8371) January 24, 2023