जैथरा क्षेत्र में बिजली चोरी कराने वाले पर क्यों नहीं हो रही कार्यवाही, एक्सियन का बना चहेता
एटा। जनपद के आये दिन बिजली चोरी की घटनाओं की सूचनाये आये दिन समाचार पत्रों में पढ़ने और लोगों के द्वारा सुनने को मिलती रहती है। लेकिन आपको बताते है भीषण गर्मी अपने सबाव पर है। बगैर बिजली के आज के समय में जीना मुश्किल है। हर काम बिजली से होता है गर्मियों में बिजली की खपत ज्यादा ही बढ़ जाती है तो समय समय पर विभागीय कटौती भी होना सुनिश्चित है। विभाग और सरकार कहती है बिजली बचाओ…? जब बिजली की चोरी एक अदना सा प्राइवेट कर्मचारी अपने क्षेत्र में उत्पाद मचाये वो भी ऐसी के दम पर उसका नाम अंजुल चौहान है जो अपने मिलने वालों का बिजली बिल कम यूनिट का और अन्य लोगों का बिल 2 किलो बाट का बिल 3 किलो वाट तक खुले आम निकलता है। गांव देहात में में काफी कनेक्शन 1 किलो वाट के लगाये गए है। उनका बिल खर्चे से ज्यादा निकाल कर देता है, चार पांच गांवों की गरीब जनता ने क्षेत्रीय उप खण्ड अधिकारी से लिखित में शिकायत की तो ये ऐसी का चमचा शिकायत करने वालों को धमकाता है और खुलेआम कहता है की एस डी ओ मेरी जेब में रहता है उसकी औकात नहीं मुझे हटा दे।
में तनखा ऐसी की लेता हूँ SDO किस खेत की मूली है। मेरा जलबा कायम है और रहेगा। जेई एस डी ओ मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते है। और जो लोग मेरी शिकायत कर रहे है वो जिंदगी भर बिजली विभाग के चक्कर काटते रहेंगे। बिल और मीटर सही नहीं करा पाएंगे। 500 रूपये महीना देते रहों जितने चाहो बिजली जलाओ..! में जिले के बड़े अधिकारी के कहने पर नौकरी कर रहा हूँ।
में किसी का बिल ज्यादा करादू किसी का कम क्योंकि ऐसी मेरी बात मानते है। मुझे AC ने लगाया है। जैथरा उप खण्ड की जान मेरी मुठ्ठी में है। अंजुल अपनी गुंडागर्दी के चलते सरोंठ, नगला हरजु, आदि गाँवो के लोगों ने उच्च अधिकारीयों से भी शिकायत की है। जिससे साफ जाहिर होता है ढाक के तीन पात, एक्सियन मेहरवान अंजुल जैसे पहलवान..?
बिजली विभाग में अंजुल जैसे और भी पल रहे होंगे जो सोचने का विषय है। एक्सियन देहात ने अंजुल जैसे कई लड़के अलग अलग क्षेत्रों में तैनात है को सब गलत कामों को अंजाम देते है। जो जनता का खून चूसने को छोड़ रखे है। अपनी जेब भरने के चक्कर में विभाग और सरकार दोनों को चूना लगा रहे है।
बिजली बिलों को लेकर क्षेत्रीय विधायको के यहाँ रोज दर्जनों लोग अपनी समस्या लेकर जाते है। एक दो महीने से अंजुल का नाम जग जाहिर हो गया है की उस पर ऐसी का हाथ है इसलिए वो खुलेआम गुंडागर्दी करने से बाज नहीं आ रहा है। मजे की बात ये है अंजुल प्राइवेट कर्मचारी है और जेई एस डी ओ पर भारी है। ऐसी क्यों है इस पर फ़िदा…!
