Life Styleमहिलायुवाराज्य

शादी के बाद घूमने जाने को हनीमून क्यों कहते है, मून यानी चाँद हनी का मतलब शहद, जाने क्या है सम्बंध

नवदंपति के घूमने जाने को हनीमून पर जाना कहने की कोई तो वजह होगी.
जानते हैं कि हनीमून शब्‍द की कहानी क्‍या है और इस शब्‍द का आधार क्‍या है? सबसे पहली बात इस शब्‍द का वैसे तो भारत से कोई लेनादेना नहीं है, लेकिन अब ये काफी चलन में है. भारत में अब लड़का-लड़की पहले ही तय कर लेते हैं कि वे हनीमून पर कहां जाएंगे. हनीमून शब्‍द पुराने अंग्रेजी शब्‍ Hony और Moone से मिलकर बना है.

हनीमून शब्‍द में Hony का मतलब नई शादी की मधुरता और खुशी है. लिहाजा, शादी के तुरंत बाद महसूस होने वाली खुशी को इस शब्‍द से जोड़ा गया है. इसके अलावा यूरोप में शादी के दौरान नवदंपति को शहद और पानी से बनी अल्‍कोहल ड्रिंक सर्व की जाती है. इसलिए भी शादी के कुछ समय बाद तक के समय को हनी यानी शहद से जोड़ा गया है.

हनीमून में Moone शब्‍द शारीरिक चक्र को बताता है. इसे एक ऐसे समय के तौर पर देखा गया है, जब शरीर में खास तरह के बदलाव होते हैं. दरअसल, चांद के आधार पर ही समय की गणना की जाती रही है. अब दोनों शब्‍दों को मिलाकर बने हनीमून में हनी का मतलब खुशी और मून का मतलब समय से है. सरल शब्‍दों में कहें तो ये शादी के बाद का खुशी वाला समय है.

शादी और शादी के बाद खुशी वाले समय को हनीमून पीरियड भी कहा जाता है. सामान्‍य तौर पर समझें तो जब भी शादी के बाद कपल एंजॉय करता है तो उसे हनीमून कहते हैं. वैसे इसका मतलब शादी के बाद जोड़े के सिर्फ घूमने जाने से ही नहीं है. नवदंपति घूमने जाएं या ना जाएं, शादी के कुछ दिन बाद तक के समय को हनीमून ही कहा जाता है.

शादी के बाद के पूरे एक चंद्र समय यानी पखवाड़े को हनीमून कहा जाता है. फ्रेंच में इसे lune de miel कहा जाता है. जर्मन में इसे flitterwhochen कहा जाता है. हनीमून शब्द का इस्‍तेमाल फ्रांस में 18वीं शताब्दी से किया जाता है. हालांकि, 19वीं शताब्दी में इस शब्‍द का इस्‍तेमाल बहुत ज्यादा होने लगा. अलग-अलग देशों और संकृतियों में हनीमून पीरियड को गुजारने की अलग परंपराएं हैं.
वर्ल्डवाइड वर्ड्स वेबसाइट की एक रिपोर्ट मुताबिक, हनीमून शब्द का इस्तेमाल पहली बार 16वीं सदी में रिचर्ड ह्यूलोट नाम के व्‍यक्ति ने किया था. कुछ लोगों का मानना है कि हनीमून शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले बेबीलोन में किया गया था. इसका इस्तेमाल करीब 4000 साल से किया जा रहा है. दरअसल, बेबीलोन में शादी के बाद दुल्हन के पिता दूल्हे को शादी के एक महीने बाद तोहफे में शहद से बनी शराब देते थे. इसे लूनर कैलेंडर के हिसाब से दिया जाता था. बेबीलोन में इस महीने को हनीमंथ कहते थे. धीरे-धीरे हनीमंथ से हनीमून हो गया।

Back to top button