अपराधउत्तर प्रदेशनोएडामहिला

सोसायटी में गार्डों से भिड़ गईं महिला बोली सब को मार डालूंगी

UP नोएडा के सेक्टर 46 स्थित गार्डन ग्लोरी सोसायटी में एक महिला ने गार्ड्स के साथ अभद्रता की। गालियां देते हुए महिला यहां तक कह देती है कि वह सबको मार डालेगी। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इससे पहले भी कई सोसायटी में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

थाना क्षेत्र 39 इलाके के तहत सेक्टर 46 में गार्डन ग्लोरी सोसायटी है। सोसायटी में रहने वाली एक महिला सामान लेकर आए एक मिनी ट्रक की एंट्री कराना चाहती थी। इसको लेकर गार्ड्स के साथ उसका विवाद हो गया। बहस गाली-गलौच में बदलते देर नहीं लगी। वायरल वीडियो में महिला गार्डों भद्दी- भद्दी गालियां देते सुनाई दे रही है। वह सबको मार डालने तक की धमकी दे डालती है।

गार्ड भी मिनी ट्रक को एंट्री नहीं देने पर अड़े रहे। वे बार-बार महिला से कहते रहे कि जिसे बुलाना है बुला लो लेकिन एंट्री नहीं दी जाएगी। महिला और गार्डों की बीच नोकझोंक के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने वीडियो नोएडा पुलिस से साझा करते हुए शिकायत की। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में थाना सेक्टर-39 में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button