क्रिकेटखेलमहिला

Women IPL: महिला आईपीएल हुआ तो अगले 10 साल में भारत को हरा नहीं पाएंगे, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की भविष्यवाणी

Women IPL: महिला आईपीएल हुआ तो अगले 10 साल में भारत को हरा नहीं पाएंगे, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलिया की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने बीसीसीआई (BCCI) के अगले साल से महिला आईपीएल (Women IPL) लॉन्च करने के फैसले का समर्थन किया है. उनका कहना है कि इस तरह की टी20 लीग आने के बाद भारत को अगले 10 साल में हराना मुश्किल हो सकता है. पिछले सप्ताह भारतीय बोर्ड ने घोषणा की थी कि वह 2023 से महिला आईपीएल शुरू करने की योजना बना रहा है. अभी इस फैसले को एजीएम में मिलना बाकी है लेकिन यह लगभग तय माना जा रहा है. बीसीसीआई ने पांच से छह टीमों केम महिला आईपीएल का प्रस्ताव रखा है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एलिसी हीली ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा कि यह घोषणा शानदार है. महिलाओं के खेल के बारे में जैसा हमने सोचा था यह वैसा ही है. यही अगला कदम लग रहा था. हीली ने कहा, महिला बिग बैश लीग काफी सफल है और किया सुपर लीग भी अच्छी चल रही है. अब हंड्रेड भी है ऐसे में आईपीएल की घोषणा अच्छी बात है. इससे भारत में खेल का विकास होना अविश्वसनीय है.

एलिसा हीली ने आगे कहा,

मुझे लगता है कि महिला क्रिकेट के लिहाज से भारत का मार्केट अभी अनछुआ है. इतने सारे लोगों के होते हुए 10 साल की अवधि में वे अपराजेय हो जाएंगे. उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए डॉमेस्टिक सैट अप की जरूरत है. यह काफी उत्साहित करने वाली बात है.

महिला टी20 चैलेंज में खेली थीं एलिसा हीली

32 साल की एलिसा ने 30 मार्च को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में वेस्ट इंडीज के खिलाफ तूफानी शतक लगाया. वह लंबे समय से महिला आईपीएल की पैरवी करती रही हैं. जब आईपीएल के बीच में महिला टी20 चैलेंज शुरू हुआ था तब इकलौते मुकाबले में उन्होंने हिस्सा भी लिया था. अब महिला टी20 चैलेंज में तीन टीमें खेलती हैं और इस साल इन टीमों के बीच चार मुकाबले खेले जाने हैं.

2018 से हो रहा महिला टी20 चैलेंज

2018 के पहले एडिशन के बाद से हीली और ऑस्ट्रेलिया की बाकी खिलाड़ी महिला टी20 चैलेंज में खेली नहीं हैं. 2019 में बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच बात बिगड़ गई थी इसके चलते आखिरी मिनट पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नहीं खेल पाई थीं. वहीं 2020 में महिला बिग बैश लीग से शेड्यूल टकराने की वजह से ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाई थीं. 2021 में महिला टी20 चैलेंज का आयोजन हो ही नहीं पाया.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button