उत्तर प्रदेश

Agra वाटर पार्क में गलत स्लाइडिंग से आंख में लगी चोट

आगरा-ग्वालियर नेशनल हाइवे स्थित वाटर पार्क में दो व्यक्तियों को आमने सामने स्लाइडिंग करा दी गई. एक व्यक्ति की आंख में गंभीर चोटें आई है. आरोप है कि विरोध करने पर वाटर पार्क के स्टाफ ने पीड़ित से अभद्रता की. पीड़ित की शिकायत पर मलपुरा पुलिस ने संचालक व कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया है.

बताया गया है कि दो जुलाई को एटा जिले के आंबेडकर नगर निवासी वीरपाल अपने परिवार के सदस्यों के साथ ग्वालियर हाइवे स्थित शार्क वाटर पार्क पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि उन्हें और उनकी पत्नी को ट्यूब में बैठाकर स्लाइडिंग के लिए छोड़ा गया. स्टाफ ने जानबूझकर एक अन्य व्यक्ति को उनके रास्ते पर स्लाइडिंग के लिए छोड़ दिया. दोनों ट्यूब टकरा गए. वीरपाल की बाईं आंख में गंभीर चोट आई. वे लहूलुहान हो गए. साथियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. आंख में आठ टांके लगे हैं. पीड़ित का आरोप है कि इस विरोध करने पर वाटर पार्क के संचालक व स्टाफ ने बदसलूकी की. तब उन्होंने रिश्तेदारों व बालिकाओं की सुरक्षा को देखते हुए वहां से निकलने में ही भलाई समझी. लेकिन सूचना फोन के जरिए पुलिस को दी थी. थानाध्यक्ष मलपुरा अजय कुमार सिंह ने बताया कि पार्क संचालक मनमोहन और स्टाफ के विरुद्ध मुकदमा लिखा है.

Back to top button