ये है दुनिया की अनोखी महिला, जिसके पास अद्भुत टैलेंट, जानवरों के पेट पर हाथ रखकर बता देती उनके दिल की बात!
दुनिया में ऐसे कई लोग है जो अपने टैलेंट के बदौलत अपना एक अलग ही नाम बनाते हैं. इनका यह टैलेंट ना सिर्फ अनोखा होता है बल्कि कुछ लोग से बिल्कुल जुदा होता है. जिसके बदौलत वह लाखों-करोड़ों रुपए कमाते हैं. ऐसे ही शख्स की चर्चा इन दिनों हो रही है. ये बात तो हम सभी जानते हैं कि दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जो जानवरों के पालते हैं और उनकी देखभाल अपने बच्चों की तरह की करते हैं. इनके लिए केयरिंग में वह अच्छा-खासा पैसा भी खर्च करते हैं, लेकिन फिर कई बार वह अपने पेट्स की बात नहीं समझ पाते लेकिन इन दिनों जिनके टैलेंट की बात हो रही है उनका यही टैलेंट की वो पालतू जानवरों की बात आसानी से समझ जाते हैं.
हम बात कर रहे हैं अमेरिका के फिलाडेल्फिया में वाली निकी वास्कोनेज (Nikki Vasconez) के बारे में, इनके पास ऐसी कला है जिसके कारण यह दुनियाभर में मशहूर हो चुकी है. कभी कोर्ट में वकालत करने वाली निकी अब लोग बेजुबानों के दिल की बात समझने वाला प्रोफेशनल थेरेपिस्ट हैं. एक समय था जब निकी वकील बनकर £60,000 यानी करीब 58 लाख रुपये सलाना कमाती थी, लेकिन बाद में उन्होंने द को जानवरों का मनोविज्ञान पढ़ने के लिए ट्रेन किया और देखते ही देखते वह एक प्रोफेशनल एनिमल विस्परर्स बन गई.
अनोखे टैलेंट के बदौलत कमाती है लाखों
मीडिया से बात करते हुए निकी ने बताया कि वह अपने नए काम काफी खुश है. हालांकि उन्होंने अपने इस काम को लेकर काफी मेहनत की है. जहां पहले उन्हें इस काम को सीखने में काफी मेहनत करनी पड़ी थी तो वहीं अब उनकी जिंदगी खुशहाल है. अपने इस टैलेंट के दम पर वह अच्छी खासी कमाई कर अपनी जिंदगी गुजार रही है.
निकी आगे बताती है कि उन्होंने इसकी शुरुआत सबसे पहले घर के पेट्स और यूं ही अजनबियों के पेट्स का मन पढ़ने से की और प्रैक्टिस के बदौलत वह प्रोफेशनल हो गई. आपको जानकार हैरानी होगी कि निकी जिंदा जानवरों के अलावा मरे हुए जानवरों को भी महसूस कर सकती हैं. निकी अपने एक सेशन के लिए 27 हज़ार रुपये चार्ज करती हैं. उनके पास 4000 लोगों की रिक्वेस्ट है कि वे उनके पेट्स से बात करें. उन्होंने साल 2020 में एक क्लिनिक खोला, जहां पहले वह अपने लंबे वर्किंग ऑवर्स से परेशान थी वहीं अब वह घंटों अपने ड्रीम जॉब को करके काफी खुश है.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।