उत्तर प्रदेशउन्नाव

योगी जी ने कहा, आपका काम हो जाएगा CM ऑफिस से फोन आते ही TGT अभ्यार्थियों की जॉइनिंग के निर्देश, छह महीने से DIOS का लगा रहे थे चक्कर

uttar pradesh Instructions for joining of tgt candidates getting calls from cm yogi adityanath office complained against unnao dios in janata durbar

उत्तर प्रदेश (UP) के उन्नाव (Unnao) में शासन से चयनित टीजीटी पद पर चयनित अभ्यर्थियों की जॉइनिंग में जिला विद्यालय निरीक्षक की लापरवाही सामने आई है. आरोप है कि जॉइनिंग को लेकर अभ्यर्थियों को डीआईओएस (DIOS) कार्यालय के चक्कर लगवाए जा रहे हैं. ऐसे में एक अभ्यर्थी शोभा सिंह तंग आकर सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार (CM Yogi Adityanath Janta Darbar)पहुंची. जिसके बाद सीएम ऑफिस से फोन आते ही प्रशासन एक्शन में आया. अभ्यार्थियों की जॉइनिंग के निर्देश दिए. वहीं, अभ्यर्थी शोभा ने बताया कि उन्नाव DIOS में 6 महीने से चक्कर लगा रही हूं, पर सुनवाई नहीं हूई, मैं थक हार कर योगी जी से मिली. जिसपर योगी जी ने कहा कि आज शाम तक आपका काम हो जाएगा.

उधर, सीएम ऑफिस से अफसरों को फोन आते ही जिला प्रशासन में खलबली मच गई. डीएम के निर्देश पर डीआईओएस को पुलिस भेजकर हिरासत में लिया गया. इसके साथ ही कहा गया कि जब तक अभ्यर्थियों की जॉइनिंग नहीं होती, तब तक डीआईओएस हिरासत में रहेंगे.

लखनऊ की शोभा पहुंची सीएम के जनता दरबार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ के विनय खंड गोमती नगर की शोभा सिंह थक हारकर सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार पहुंची. उन्होंने सीएम से बताया कि 2021 में हमने टीजीटी की थी, अक्टूबर में एग्जाम था और रिजल्ट आया था और पैनल में अप्रूवल भी जारी हुआ था. हमारे सारे डाक्यूमेंट्स भी वेरीफिकेशन हुए थे. अक्टूबर से लेकर अप्रैल तक डीआईओएस ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं. डीआईओ साहब कहते हैं कि आज जाइए कल आइए. मैं लखनऊ से बच्चों को छोड़कर चक्कर लगा रही हूं. यहां पर जॉइनिंग के लिए आजकल करके बुलाते हैं. हमको टहलाते रहे कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई. बताया जा रहा है कि उन्नाव में लगभग 40 अभ्यर्थी चयनित हुए थे, जिसमें कई लोगों को ज्वाइन करा दिया गया है, लेकिन इन लोगों को स्कूल अलॉट होने के बाद भी नियुक्ति नहीं दी गई है.

पुलिस हिरासत में DIOS

मुख्यमंत्री कार्यालय से उन्नाव के अफसरों को फोन आते ही जिला प्रशासन में खलबली मच गई. डीएम ने पुलिस भेजकर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडे को हिरासत में ले लिया गया. दो सिपाहियों की देखरेख में उन्हें विकास भवन में बैठा दिया गया है, उनको निर्देश है कि जब तक अभ्यर्थियों की जॉइनिंग नहीं हो जाती है, तब तक वहां से नहीं हटेंगे.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button