उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

नए साल से पहले योगी सरकार ने बदले दर्जन भर से ज्यादा पुलिस कप्तान

उत्तर प्रदेश में नए साल से ठीक पहले योगी सरकार ने एक दर्जन पुलिस कप्तानों का तबादला कर दिया गया है. इन तबादलों ने राज्य के कई चर्चित आईपीएस के नाम भी शामिल हैं. डॉ अजय पाल शर्मा को पुलिस अधीक्षक जौनपुर से प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज बनाया गया है।
वहीं डॉक्टर कौस्तुभ को पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर से पुलिस अधीक्षक जौनपुर बनाया गया. केशव कुमार को पुलिस उपायुक्त लखनऊ से पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर बनाया गया है. वहीं अपर्णा रजत कौशिक को एसपी कासगंज से एसपी अमेठी बनाया गया है।

कानपुर में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अंकिता शर्मा को पुलिस अधीक्षक कासगंज बनाया गया है. एसपी अमेठी अनूप सिंह को पीएसी लखनऊ भेजा गया है. विक्रांत वीर को बलिया एसपी से देवरिया एसपी बनाया गया है. ओमवीर सिंह को डीसीपी पश्चिम लखनऊ से एसपी बलिया बनाया गया है. रामनारायण सिंह को डीसीपी लखनऊ से एसपी बहराइच बनाया गया है. चिरंजीवी नाथ सिंह को एडिशनल एसपी बाराबंकी से पुलिस अधीक्षक हाथरस बनाया गया है।

चिरंजीवी नाथ सिंह का प्रमोशन हुआ और वह आईपीएस बन गए हैं. प्राची सिंह को एसपी सिद्धार्थनगर से पीएसी लखनऊ भेज दिया गया है. कई सारे आरोप आरोप लगे थे. प्राची के खिलाफ अपना दल के विधायक विनय वर्मा लगभग एक सप्ताह से ज्यादा धरने पर बैठे हुए थे. इस दौरान यह तबादले की खबर सामने आई है. अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर बनाए गए हैं. संकल्प शर्मा एसपी देवरिया से डीसीपी लखनऊ बनाए गए हैं।

वृंदा शुक्ला एसपी बहराइच को महिला एवं बाल विकास सुरक्षा संगठन लखनऊ भेज दिया गया है. बहराइच में जब हिंसा हुई थी तभी से लगातार सवाल उठ रहे थे कि पुलिस के फेलियर की वजह से एक घटना घटी है. एसपी को हटाने की मांग उठ रही थी। निपुण अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक हाथरस से डीसीपी लखनऊ बनाया गया है. विवादों में रहने वाली एसपी सिद्धार्थनगर प्राची सिंह, बहराइच हिंसा के कारण एसपी वृंदा शुक्ला और विधायक से पंगा लेने वाले एसपी अमेठी अनूप सिंह समेत कुल तीन को शंट किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button