वक्फ़ संपत्तियों में भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ़ बोर्ड ने पूर्व चेयरमैन और वर्तमान सदस्य वसीम रिज़वी उर्फ जितेन्द्र नारायण त्यागी को बर्खास्त कर दिया है. वसीम रिज़वी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी के साथ बोर्ड सदस्य सैय्यद फैजी समेत पांच और मुतवल्लियों को भी बर्खास्त किया गया है. सात अन्य वक्फ़ संपत्तियों के मुतवल्लियों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है जबकि 23 वक्फ संपत्तियों के नए मुतवल्लियों की तैनाती की गई है. शुक्रवार को बोर्ड चेयरमैन अली जैदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया. जैदी ने बताया कि लखनऊ के वक्फ़ ऑल इंडिया शिया यतीमखाना की प्रबंध कमेटी को वक्फ़ अधिनियम के विपरीत काम करने की शिकायतों में दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है. कमेटी के अध्यक्ष वसीम रिजवी उर्फ जितेन्द्र नारायण त्यागी की बर्खास्तगी के बाद बोर्ड ने प्रबंध कमेटी का अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद मियां आब्दी को बनाया है. अब आब्दी की अध्यक्षता में नई कमेटी शिया यतीमखाने की देखभाल करेगी.
उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ़ बोर्ड का कड़ा फैसला
बोर्ड ने वसीम रिज़वी उर्फ जितेन्द्र नारायण त्यागी और सैय्यद फैजी को वक्फ़ कर्बला मलकाजहां के मुतवल्ली पद से भी बर्खास्त कर दिया है. रिज़वी के खिलाफ वक्फ सम्पत्ति में अनियमितताओं के आरोप जांच में सही पाए गए थे. वसीम रिज़वी शिया यतीमखाना के चैयरमैन ने बताया कि बतौर कमेटी अध्यक्ष के शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव लड़कर सदस्य बने थे. जल्द शासन को प्रबंध कमेटी से बर्खास्त किये जाने की सूचना भेजी जाएगी. इसके अलावा लखनऊ के रूस्तमनगर स्थित दरगाह हजरत अब्बास के चढ़ावे के हिसाब-किताब में भी कई अनियमितताओं की शिकायतें हुई थीं. बोर्ड के चैयरमैन अली जैदी ने बताया कि शिकायतों की जांच के बाद प्रबंध कमेटी को भी बर्खास्त कर दिया गया है. दरगाह को अब बोर्ड ने अपने नियंत्रण में ले लिया है. चैयरमैन जैदी के मुताबिक सामाजिक कार्यकर्ता मीसम रिज़वी को दरगाह का प्रशासक बनाया गया है.
वक्फ़ संपत्तियों में भ्रष्टाचार के आरोप पर उठाया कदम
वक्फ़ कर्बला अब्बासबाग, हरदोई रोड ठाकुरगंज के मुतवल्ली शिराज अब्बास के खिलाफ भी अनियमितताओं की जांच चल रही है. उनका पक्ष सुनने के बाद बोर्ड ने कर्बला का प्रबंधन अपने नियंत्रण में लेते हुए इमाम-ए-जुमां मौलाना कल्बे जव्वाद को प्रशासक नियुक्त किया है. इसके अलावा दरियावाली मस्जिद लखनऊ, वक्फ़ हाजरा बेगम हादी बेगम, वक्फ़ मस्जिद हसन रजा खां फैजाबाद, मजार शाहिद सालिम आगरा, वक्फ़ मासूम दौलत अमरोहा के मुतवल्लियों को वक्फ अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कारण बताओ नोटिस भेजे गए हैं. इन मुतवल्लियों के खिलाफ अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही थीं.
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।