उत्तर प्रदेशशिक्षा

यूपी सरकार ने की घोषणा, अब 1 से आठवीं तक के छात्रों के माता-पिता के एकाउंट डालेगी पैसा

उत्‍तर प्रदेश सरकार अब छात्रों को स्‍कूल यूनिफॉर्म और स्‍कूल बैग खरीदने के पैसे सीधे उनके माता-पिता के एकाउंट में भेजेगी. यूपी सरकार ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कक्षा 1 से आठवीं तक के छात्रों को सरकार यूनिफॉर्म, जूते, मोजे, स्‍वेटर और स्‍कूल बैग खरीदने के लिये पैसे देगी. छात्रों के माता पिता के एकाउंट में ये पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे. इस योजना में सरकारी मदद प्राप्‍त करने वाले प्राइमरी स्‍कूल भी शामिल होंगे.

यह निर्णय कैबिनेट मीटिंग में लिया गया. आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि यूनिफॉर्म, जूते, मोजे, स्‍वेटर और स्‍कूल बैग के लिए सरकारी प्राइमरी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के माता-पिता को सीधे उनके खातों में पैसा दिया जाएगा. इस योजना पर लगभग 1,800 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस स्‍कीम से 1.6 करोड़ छात्रों को लाभ मिलेगा.
वर्तमान में, छात्रों को यूनिफॉर्म, जूते, स्‍कूल बैग आदि स्‍कूल द्वारा नि:शुल्‍क दिए जाते थे.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button