ajab gajab

युवकों ने कार पर लगाए 1 लाख के पटाखे और जला दी आग! देखिए कैसा था भयावह मंजर.. गाड़ी का क्या हुआ 

अलवर। यह हैरान करने वाली घटना राजस्थान के अलवर जिले की है, जिसे कुछ क्रेजी युवकों ने अंजाम दिया। युवकों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर पोस्ट कर दिया, जहां से ये वायरल हो रहा है। युवकों का दावा था कि उन्होंने एक पुरानी कार पर करीब एक लाख पटाखे लगाए और जला दिया। उन्होंने पटाखे लगी कार, पटाखों में आग लगाते और उसके बाद का वीडियो रिकॉर्ड पोस्ट किया है। युवकों ने पटाखे जलने से पहले और बाद, दोनों समय कार को चलाई और वह पूरी ठीक तरह से चलती दिख भी रही है।

इस क्रेजी घटना को मशहूर यूट्यूबर अमित शर्मा ने अंजाम दिया है। अमित का दावा है कि उसने पुरानी स्विफ्ट कार पर एक लाख से ज्यादा के पटाखे चिपकाकर जला दिए। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि घटना दीपावली से पहले की है। इसमें उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पटाखों की बहुत सारी लड़ियां लगाईं और उनमें आग लगा दी। पटाखों को कार के ऊपर टेप से चिपकाया  गया था।

दरअसल, अमित और उसके  दोस्त यह देखना चाहते थे कि कार पर पटाखे चिपकाकर अगर उसे जलाएं तो क्या होता है। वे यह भी देखना चाहते थे कि इसके बाद कार चलती है या नहीं। इस पूरी घटना का उन्होंने वीडियो तैयार किया और इसे यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया। उन्होंने कार पर पांच हजार, दस हजार और इसके अलावा भी बहुत सी लड़ियां लगाई थीं। उन्होंने कार की हेडलाइट, टेललाइट, टायरल, शीशे और बोनट के नीचे वाले एरिया पर पटाखे नहीं चिपकाए थे। इसके बाद उन्होंने कार चलाई और उसमें दोस्तों को भी बिठाया।

यह सब काम उन्होंने सूर्य के प्रकाश में कर लिया था। जैसे ही सूर्यास्त हुआ तो उन्होंने सारी लाइट्स बंद कर दीं और अंधेरे में पटाखों में आग लगा दी। बाद में पटाखे काफी देर तक जलते रहे। और नीचे भी जमीन पर गिरने के बाद एक के बाद एक उनमें आग लगती रही। कुछ देर के इंतजार के बाद जब पटाखे जलना बंद हो गए, तब अमित और उसके दोस्त कार के पास गए। उन्होंने गाड़ी को हाथ लगाया, जो गर्म तो थी, मगर इतनी ही कि उसे हाथ से छुआ जा सके। कार पर जैसे-जैसे पटाखों की लड़ियां लगाई गई थीं, वैसे-वैसे स्ट्रिप बन गई थी। इसके बाद उन्होंने कार के अंदर का दृश्य दिखाया। अंदर कुछ भी नहीं हुआ था, सब ठीक था। हां, शीशे बिल्कुल सफेद हो चुके थे। बैटरी और इंजन को भी कुछ नहीं हुआ था। इसके बाद उन्होंने कार स्टार्ट की, उसमें सवार हुए और मैदान में दौड़ा दी। कार पहले की तरह मस्त चल रही थी।

Back to top button