आईपीएल 2022 सीजन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के दो धुरंधर खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के कारण याद किया जाएगा. रनों की बात करें, तो यहां जॉस बटलर बाकी सभी बल्लेबाजों से ऊपर हैं. वहीं गेंदबाजी में दिग्गज भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का जलवा जारी है, जो हर मैच के साथ नंबर एक गेंदबाज बन जाते हैं. CSK के खिलाफ एक बार फिर चहल ने न सिर्फ सबसे ज्यादा विकेट की लिस्ट में फिर से पहला स्थान हासिल किया, बल्कि 3 साल पहले बने एक रिकॉर्ड की भी बराबरी कर डाली है, जो CSK के ही एक दिग्गज के नाम था.
ब्रेबॉर्न स्टेडियम में शुक्रवार 20मई को राजस्थान और चेन्नई की टीमें टकराईं. दोनों टीमों का इस सीजन में लीग स्टेज में ये 14वां यानी आखिरी मैच था. इस मुकाबले में CSK ने पहले बल्लेबाजी की और मोईन अली की बैटिंग के दम पर धमाकेदार शुरुआत की. हालांकि, बाद में राजस्थान ने मैच में वापसी की और CSK को बड़े स्कोर से रोक दिया और इसमें चहल की जबरदस्त गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने 2 बड़े विकेट हासिल किए. स्टार लेग स्पिनर ने पहले अंबाती रायुडू का विकेट चटकाया और फिर 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आकर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चलता किया.
इमरान ताहिर के रिकॉर्ड की बराबरी
धोनी के विकेट के साथ ही चहल ने एक ऐसे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, जो अभी तक सिर्फ CSK के ही एक दिग्गज के नाम था. अपने आईपीएल करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे चहल इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और अब उन्होंने एक सीजन में किसी स्पिनर द्वारा सबसे ज्यादा विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी कर दी है. धोनी का विकेट लेते ही चहल के आईपीएल 2022 में 26 विकेट हो गए और इस तरह उन्होंने CSK के ही पूर्व दिग्गज साउथ अफ्रीकी लेग स्पिनर इमरान ताहिर की बराबरी कर ली. ताहिर ने 2019 में 17 मैचों में 26 विकेट लिए थे.
चहल के पास सबसे आगे निकलने का मौका
ताहिर ने 17 मैचों में ये कमाल किया था, जबकि चहल ने 14 मैचों में ही इसकी बराबरी कर डाली. चहल के पास अब इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका भी है क्योंकि राजस्थान ने पहले ही प्लेऑफ में क्वालिफाई कर लिया है. अगर टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो उसे कम से कम 2 या 3 मैच खेलने को मिल सकते हैं और ऐसे में वह 30 विकेट तक का आंकड़ा भी छू सकते हैं. वैसे एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से ड्वेन ब्रावो और हर्षल पटेल के नाम है. दोनों ने 32-32 विकेट झटके थे.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।