अंतराष्ट्रीय

FIFA के फाइनल में नहीं कर पाएंगे जेलेंस्की शांति का मैसेज शेयर, आयोजकों ने किया इनकार

यूक्रेन (Ukrain) के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को उस समय बड़ा झटका लगा है जब विश्व कप के आयोजक फीफा (FIFA) ने रविवार को कतर में टूर्नामेंट के फाइनल से पहले विश्व शांति का संदेश देने के उसके अनुरोध को सिरे से खारिज कर दिया. जेलेंस्की खेल से पहले कतर के स्टेडियम में प्रशंसकों को वीडियो के माध्यम से एक संदेश देना चाहते थे, लेकिन निगेटिव रिप्लाई से हैरान रह गए. हालांकि, एक मीडिया रिपोर्ट में बताया कि यूक्रेन और स्पोर्ट की गवर्निंग बॉडी के बीच बातचीत अभी भी जारी है.

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने बार-बार सरकार और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विश्व मंच पर शांति और सहायता की अपील की है, जिसमें इजरायल की संसद, अमेरिकी सांसदों, ग्रैमी अवार्ड्स, कान फिल्म महोत्सव और जी20 शिखर सम्मेलन शामिल हैं. जेलेंस्की ने सीन पॉल और डेविड लेटरमैन सहित विभिन्न प्रकार के पत्रकारों व प्रसिद्ध इंटरटेनर्स के साथ इंटरव्यू और बातचीत भी की है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को इस महीने टाइम पत्रिका के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के रूप में नामित किया गया था.

फीफा विश्व कप के फाइनल को दुनिया भर में करोड़ों लोग देखेंगे और यूक्रेन के लिए दुनिया तक पहुंचने और रूसी बलों की ओर से किए जा रहे हमलों के बीच मदद की गुहार लगाने का अच्छा अवसर था, लेकिन जेलेंस्की की उस मकसद पर पानी फिर गया. रूस ने शुक्रवार को युद्ध की शुरुआत के बाद से अपने सबसे बड़े हमलों में से एक में यूक्रेन पर 70 से अधिक मिसाइलें दाग दीं और कीव को आपातकालीन ब्लैकआउट लागू करने के लिए मजबूर कर दिया. इससे पहले कीव ने चेतावनी दी थी कि मॉस्को 2023 की शुरुआत में एक नए ऑल-आउट हमले की योजना बना रहा है.

रूस (Russia) के हमले से चार लोगों को हुई मौत- यूक्रेन

इस बीच यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि मध्य क्रीवी रिह में एक अपार्टमेंट ब्लॉक पर हमले की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई और दक्षिण में खेरसॉन में गोलाबारी में एक अन्य की मौत हो गई. कब्जे वाले पूर्वी यूक्रेन में रूसी-स्थापित अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेनी गोलाबारी से 12 लोगों की मौत हो गई. वीडियो संबोधन में जेलेंस्की ने कहा कि रूस के पास अभी भी कई बड़े पैमाने पर हमलों के लिए पर्याप्त मिसाइलें हैं और उन्होंने फिर से पश्चिमी सहयोगियों से कीव को अधिक और बेहतर एयर डिफेंस की सप्लाई करने की अपील की.

यूक्रेन ने रूस को कई बार पीछे धकेला है उसे मुंह की खानी पड़ी है. इसके बाद अक्टूबर की शुरुआत में यूक्रेन के एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को ध्वस्त कर दिया. हालाकि सबसे खतरनाक मिसाइल का हमला शुक्रवार को किया, जिसने यूक्रेन की नींव हिला दी. जेलेंस्की ने सोचा भी नहीं होगा कि रूस एकसाथ इतना तगड़ा हमला करेगा.

Back to top button