अपराधअलीगढ़उत्तर प्रदेशएटाकासगंजहाथरस

कासगंज पुलिस द्वारा 04 अवैध जुआ सट्टा के आरोपियों को किया गिरफ्तार

कासगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध जुआ/सट्टा करते हुए 04 अभि0गण को किया गया गिरफ्तार।

खबर जनपद कासगंज से है जहां आज जनपद पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध जुआ/सट्टा के अपराध में संलिप्त अभि0गण के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में जनपद कासगंज पुलिस द्वारा 03 अभि0गण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे रूपये 2640 रुपये नकद एवं पर्चा सट्टा, 52 अदद ताश पत्ते बरामद किये गये है । अभि0गण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है ।

गिरफ्तार अभि0गण

थाना अमांपुर

1.भंवर सिंह उर्फ भूरे पुत्र दयाराम थाना अमांपुर जिला कासंगज
2.हरीशंकर पुत्र रामेश्वर निवासी उपरोक्त ।
3.अवधेश पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी उपरोक्त ।
सम्बन्धित 58/24 धारा ¾ सार्वजनिक जुआ अधि0,
बरामदगी
2640/- रुपये व 52 अदद ताश पत्ते

थाना गंजडुण्डवारा

4. सद्दाम पुत्र नवी हसन निवासी मौ0 मूलचन्द कस्वा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासंगजल सम्बन्धित मु0अ0स0-68/24 धारा 13 जी एक्ट सट्टा,
5. 1280 रुपये व पर्चा सट्टा ।

Rameshwar Singh mandal buro chief Aligarh

Rameshwar Singh

मंडल ब्यूरो चीफ,अलीगढ़
Back to top button