अवैध जुएं/सट्टे के विरूद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, 04 जुआंरी/सटोरिया गिरफ्तार, कब्जे से कुल 4500 रूपये नकद, 06 मोटर साइकिल एवं जुआं/सट्टा खेलने की सामग्री बरामद ।
कृपया अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक कासगंज बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में जुआंरियों एवं सटोरियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के में आज दिनांक 04.10.2022 को मुखबिर खास की सूचना पर के थाना सोरों पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के क्रम में 04 सटोरिया/जुआंरी को नगरिया क्षेत्र के ग्राम जुन्नारदार स्थित सरकारी ट्यूबेल के पास शीशम के पेड के नीचे से समय करीब 12 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 4500 रूपये नकद, 06 मोटरसाइकिल एवं जुआं/सट्टा खेलने की सामग्री बरामद की गई है । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सोरों पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण-
1. सुनील पुत्र छोटेलाल मौर्य नि0 ग्राम बहादुरनगर थाना सोरों जनपद कासगंज ।
2. छोटे अन्सारी पुत्र मौजुद्दीन नि0 ग्राम सराय जुन्नारदार थाना सोरों जनपद कासगंज ।
3. पप्पू पुत्र इसरार नि0 ग्राम सराय जुन्नारदार थाना सोरों जनपद कासगंज ।
4. वीरेन्द्र बघेल पुत्र रामसनेही नि0 गडरपुर थाना सोरों जनपद कासगंज ।
*बरामदगी का विवरण–
• कुल 4500 रूपये नकद एवं जुआँ सट्टा खेलने की सामग्री ।
• 6 अदद मोटर साइकिल ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. नि0 रमेश प्रसाद भारद्वाज थाना प्रभारी सोरों जनपद कासगंज ।
2. उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार थाना सोरों जनपद कासगंज ।
3. हे0का0 127 जागेश मिश्रा थाना सोरों जनपद कासगंज ।
4. का0 117 शिवकुमार थाना सोरों जनपद कासगंज ।
5. का0 733 महेश कुमार थाना सोरों जनपद कासगंज ।
6. का0 733 महेश कुमार थाना सोरों जनपद कासगंज ।
7. का0 378 देवेन्द्र कुमार थाना सोरों जनपद कासगंज
8. का0 881 सौरभ सिंह थाना सोरों जनपद कासगंज
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।