Uttarakhand Bus accident: उत्तराखंड में मंगलवार का दिन अमंगलकारी साबित हुआ। हिमस्खलन से कम से कम दस पर्वतारोहियों की मौत के बाद देर शात तक एक बस के खाई में गिरने की सूचना है। पौढ़ी गढ़वाल के सिमड़ी गांव में एक बस खाई में गिर गई। बस में करीब 50 लोग सवार थे। बस सवारों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कम से कम 8 लोगों की जान गई है। हालांकि, मृतकों की संख्या के बारे में अधिकारिक सूचना अभी सामने नहीं आई है।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।